Ind vs Aus: अश्विन ने बताया- क्यों काम नहीं आई ऑस्ट्रेलिया की उनके 'डुप्लीकेट' के साथ की गई तैयारी

ऑस्ट्रेलिया ने मैच से पहले रविचंद्रन अश्विन को लेकर खूब अभ्यास किया था, लेकिन उनकी तैयारी काम नहीं आई। उन्होंने नागपुर टेस्ट में कुल 8 विकेट हासिल किए। मैच के बाद उन्होंने बताया कि आखिरी क्यों ऑस्ट्रेलिया की तैयारी इस मैच में काम नहीं आई। ऑस्ट्रेलिया ने उनकी तरह एक्शन वाले खिलाड़ी के साथ प्रैक्टिस की थी।

रविचंद्रन अश्विन

भारत ने नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रन से हरा दिया। भारत ने पहली पारी के आधार पर 223 रन की बढ़त हासिल की थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी केवल 91 रन पर ढेर हो गई। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की धमाकेदार शुरुआत की है। इस जीत में रवीचंद्रन अश्विन ने कुल 8 विकेट झटके। उन्होंने पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 5 विकेट झटके।

संबंधित खबरें

स्पिन के सामने ऑस्ट्रेलिया ढेरबॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया ने अश्विन की तरह एक्शन वाले महेश पीठिया के सामने जमकर अभ्यास किया था, लेकिन इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया की टीम अश्विन का तोड़ नहीं निकाल पाई और अश्विन ने 8 विकेट झटके। मैच के बाद अश्विन ने बताया कि आखिरी क्यों नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की तैयारी काम नहीं आई।

संबंधित खबरें

रविचंद्रन अश्विन ने खोला राजमैच के बाद जब अश्विन से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने हंसते हुए कहा 'इस मैच में उन्होंने अपना गेंदबाजी एक्शन बदल लिया था। इसके अलावा अश्विन ने अपनी रणनीति के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा 'कप्तान रोहित शर्मा अपने गेंदबाजों के साथ बैठते हैं और विपक्षी टीम के बल्लेबाजाों के बारे में बात करते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed