रविचंद्रन अश्विन ने बताया क्या है द्रविड़ और गंभीर की कोचिंग स्टाइल में अंतर

चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम की जीत के हीरो रहे रविचंद्रन अश्विन ने बताया है कि राहुल द्रविड़ और गौतम गंभीर के कोचिंग स्टाइल में है क्या अंतर?

रविचंद्रन अश्विन

मुख्य बातें
  • अश्विन ने बताया गंभीर और द्रविड़ के कोचिंग स्टाइल में अंतर
  • गौतम गंभीर के कोचिंग स्टाइल को बताया सहज
  • राहुल द्रविड़ का स्टाइल था अनुशासित

चेन्नई: भारतीय टीम के सबसे उम्रदराज सदस्य रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि गौतम गंभीर अपने पूर्ववर्ती राहुल द्रविड़ की तुलना में अधिक सहज हैं, जिनकी कार्यशैली ‘बहुत अनुशासित’ थी। द्रविड़ नवंबर 2021 से भारतीय टीम के कोच थे। वह इस जुलाई में भारतीय टीम से अलग हुए। उनकी मौजूदगी में टीम ने टी20 विश्व कप का खिताब जीता।

शांत प्रवृत्ति के हैं गंभीर

अश्विन ने गंभीर और उनके पूर्ववर्ती कोच के बीच अंतर की ओर इशारा करते हुए कहा कि गंभीर शांत प्रवृत्ति के हैं और उनका रवैया ड्रेसिंग रूम में जीवंत माहौल बनाए रखने में मदद करता है। अश्विन ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा,'मुझे लगता है कि वह (गंभीर) बहुत शांतचित्त हैं। मैं उसे ‘रिलैक्स्ड रैंचो (सहज और शांत)’ कहना चाहता हूं। उनकी मौजूदगी में कोई दबाव नहीं होता है। सुबह में टीम की बैठक को लेकर भी वह काफी सहज रहते हैं। वह आपसे पूछते हैं कि क्या आप सुबह बैठक में आयेंगे, कृपया आइए।'

द्रविड़ थे अनुशासित

End Of Feed