क्या अश्विन की ये भविष्यवाणी सच होगी, टी20 विश्व कप से पहले कही बड़ी बात

Ravichandran Ashwin, T20 World Cup 2022: भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजों ने हाल में आशा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया है जिससे काफी फैंस निराश और नाराज हैं। लेकिन स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर हालात बदल जाएंगे, क्योंकि वहां के मैदान बड़े हैं।

रविचंद्रन अश्विन (AP)

भारत जब 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप में अपना पहला मैच खेलने उतरेगा तो उस समय सबकी नजरें इस महामुकाबले पर टिकी होंगी। इससे पहले भारतीय गेंदबाजों की काफी आलोचना हुई है, अब भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का कहना है कि भारत के मैदानों में छोटी बाउंड्री की वजह से गेंदबाजों को डिफेंसिव मोड में रहना होता है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के बड़े मैदानों में हालात बदल जाएंगे।

अश्विन ने सोमवार को पश्चिम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के पहले अभ्यास मैच में गेंदबाजी नहीं की। उन्होंने हालांकि टीम के कुछ अन्य साथियों के साथ रविवार को यहां ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गये टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच का लुत्फ उठाया था।

इस ऑफ स्पिनर ने कहा, ‘‘भारत में टी20 और द्विपक्षीय मैचों में जो होता है हम उससे सीख सकते हैं। यह कहा जाता है कि गेंदबाजों के खिलाफ काफी रन बन रहे हैं लेकिन भारत में बाउंड्री 30 गज के घेरे के काफी करीब है।’’

End Of Feed