अश्विन ने लगाई ट्रोलर्स की क्लास, बताया क्यों रोहित और विराट को दिया गया आराम

टेस्ट में भारत के नंबर वन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने टीम मैनजमेंट के फैसले का समर्थन किया है, जिसके तहत रोहित शर्मा और विराट कोहली को दूसरे और तीसरे वनडे मैच में आराम दिया गया था। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से ट्रोलर्स को जवाब भी दिया है जो इस पर सवाल उठा रहे थे।

रविचंद्रन अश्विन (साभार-BCCI)

मुख्य बातें
  1. रविचंद्रन अश्विन ने किया रोहित और राहुल का समर्थन
  2. टीम मैनेजमेंट के फैसले का किया बचाव
  3. वनडे सीरीज में रोहित और विराट को आराम देने पर उठे थे सवाल

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज 2-1 से जीत तो ली, लेकिन रोहित और विराट के न खेलने पर कई तरह के सवाल भी खड़े कर दिए। रोहित और विराट दूसरे और तीसरे वनडे मैच में नहीं खेले थे। पहले मैच में रोहित 7वें नंबर पर उतरे थे, जबकि विराट ने तो बल्लेबाजी भी नहीं की थी।

संबंधित खबरें

ऐसे में सोशल मीडिया पर इस चीज को लेकर कप्तान रोहित और द्रविड़ की रणनीति पर कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे थे, लेकिन अब उन सवालों का जवाब टेस्ट में भारत के नंबर वन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने दी है।

संबंधित खबरें

अश्विन ने किया कोच और कप्तान का बचाव

संबंधित खबरें
End Of Feed