टी20 सीरीज गंवाने के बाद टीम इंडिया की आलोचना करने वालों को अश्विन ने लिया आड़े हाथ

भारतीय क्रिकेट टीम की वेस्टइंडीज के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज में 2-3 के अंतर से हार के बाद आलोचना हो रही है। ऐसे में रविचंद्रन अश्विन ने आलोचकों को आड़े हाथ लेते हुए टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों की तारीफ की है।

भारतीय क्रिकेट टीम

मुख्य बातें
  • विंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में हार के बाद टीम इंडिया की हुई आलोचना
  • रविचंद्रन अश्विन ने युवा टीम की हार पर गिनाए सकारात्मक पक्ष
  • तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियों की जमकर की तारीफ
चेन्नई: अनुभवी भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि भारतीय टीम की आलोचना करना सही नहीं है विशेषकर हाल में टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में वेस्टइंडीज के खिलाफ हार के बाद, क्योंकि इस श्रृंखला के दौरान काफी सकारात्मक पक्ष रहे। भारत की युवा टीम को टी20 श्रृंखला में 2-3 से हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले टीम इंडिया ने टेस्ट श्रृंखला 1-0 जबकि एकदिवसीय श्रृंखला 2-1 से जीती थी। हालांकि अश्विन ने कहा कि युवा खिलाड़ियों के लिए कैरेबिया में खेलना आसान नहीं था।
संबंधित खबरें

विदेश में हर मैदान के होते हैं अपने रहस्य

संबंधित खबरें
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,'सोशल मीडिया पर टीम की आलोचना करना बेहद आसान है क्योंकि वे ऐसी टीम से हार गए जिसने पिछले टी20 विश्व कप (सुपर 12) और 50 ओवर के विश्व कप (इस साल होने वाले) के लिए क्वालीफाई नहीं किया। सभी देशों के मैदान के कुछ रहस्य होते हैं। स्थानीय खिलाड़ी मेहमान टीम के खिलाड़ियों की तुलना में इन छोटी चीजों को कहीं बेहतर जानते हैं विशेषकर तब जब मेहमान टीम के खिलाड़ी युवा हों। जब मैंने पहली बार वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था तो मुझे कई छोटी-छोटी चीजें सीखनी पड़ी थी। '
संबंधित खबरें
End Of Feed