MI vs RR: मैदान पर कदम रखते ही अश्विन के नाम जुड़ेगा खास रिकॉर्ड, कोहली-धोनी के क्लब में होंगे शामिल
Ravichandran Ashwin 200 IPL Matches: भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले हैं। वे आईपीएल में 200 मुकाबले खेलने वाले 10वें खिलाड़ी बनने से एक कदम दूर हैं।
रविचंद्रन अश्विन (फोटो- IPL/BCCI)
- मुंबई और राजस्थान के बीच मुकाबला
- अश्विन मैदान रपर कदम रखते ही रचेंगे इतिहास
- धोनी और कोहली के खास क्लब में जगह पक्की
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में, राजस्थान रॉयल्स के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन उन खास खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो जाएंगे जो आईपीएल में 200 या अधिक मैच खेलने में कामयाब रहे हैं।रॉयल्स के लिए आईपीएल 2024 के दोनों मैचों में खेलने वाले अश्विन, अगर सोमवार को आरआर की प्लेइंग इलेवन में जगह पाते हैं, तो 200 आईपीएल मैचों में खेलने वाले 10वें खिलाड़ी बन जाएंगे।
अश्विन का ऐसा रहा है रिकॉर्ड
रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल 2009 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डेब्यू किया था। तब से वे कुल 199 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान स्टार स्पिनर ने 172 विकेट लिए हैं और 743 रन बनाने में सफल रहे हैं। वह आईपीएल इतिहास में पांचवें सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।वह राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी खेल चुके हैं। अश्विन 2010 और 2011 में सीएसके के साथ दो बार के आईपीएल विजेता हैं और उनके पास आईपीएल 2018 और 2019 में किंग्स इलेवन पंजाब का नेतृत्व करने का अनुभव है।
धोनी के पास सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड
भारत और सीएसके के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के नाम सबसे ज्यादा आईपीएल मैच खेलने का रिकॉर्ड है। उन्होंने अब तक 253 मैचों में हिस्सा लिया है, जिनमें से 223 सीएसके खिलाड़ी के रूप में आए। धोनी के बाद रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक हैं। इन दोनों ने अब तक 245 मैच खेले हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 240 मैचों के साथ विराट कोल चौथे स्थान पर हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited