संन्यास के बाद घर लौटे अश्विन का ढोल-नगाड़ों के बीच हुआ भव्य स्वागत, भावुक हुआ परिवार (Video)

Ravichandran Ashwin Welcome Video: संन्यास के बाद रविचंद्रन अश्विन स्वदेश लौट आए हैं। घर पर उनका भव्य तरीके से स्वागत किया गया। इस मौके पर उनके पिता भावुक नजर आए। उन्होंने बेटे का स्वागत गले लगाकार किया।

स्वदेश लौटे रविचंद्रन अश्विन (साभार-स्क्रीनग्रैब)

Ravichandran Ashwin Welcome Video: संन्यास के ऐलान के बाद रविचंद्रन अश्विन स्वदेश लौट आए हैं। वब बिना किसी शोरशराबे के अपने घर पहुंचे। लेकिन घरवालों ने उनके लिए भव्य स्वागत की तैयारी करके रखी थी। घर के बाहर अश्विन के परिवार सहित उनके चाहने वालों की भीड़ थी जिन्होंने इस लीजेंड का स्वगत ढोल-नगाड़ों के साथ किया। इस मौके पर उनके पिता ने उन्हें गले लगाया। दोस्तों ने उनका स्वागत हार पहनाकर किया।

इससे पहले वह जब चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे तो कस्थानीय अधिकारियों ने उन्हें बाहर लाया। इस बीच प्रशंसकों ने उनकी तस्वीरें ली लेकिन वह मीडियाकर्मियों से बात किए बिना अपने घर चले गए। उन्होंने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में बारिश से प्रभावित तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के घोषणा करके सभी को चौंका दिया था।

हालांकि, अश्विन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सहित क्लब क्रिकेट में खेलते रहेंगे। आईपीएल के अगले सत्र में वह चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करेंगे। वह अनिल कुंबले के बाद भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 106 मैच में 537 विकेट लिए। कुंबले ने टेस्ट क्रिकेट में 619 विकेट लिए हैं।

End Of Feed