कंगारुओं के खिलाफ जारी है सर जडेजा का धमाल, अब हुई विराट के साथ स्पेशल क्लब में एंट्री

रवींद्र जडेजा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन वनडे सीरीज के बाद भी जारी रहा। टेस्ट सीरीज में दो बार प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड जीतने के बाद जडेजा ने वनडे सीरीज का आगाज भी मैन ऑफ द मैच पुरस्कार जीत के साथ किया है।

रवींद्र जडेजा

मुंबई: घुटने की चोट से उबरकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज के दौरान टीम इंडिया में वापसी करने वाले ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के नागपुर और नई दिल्ली में खेले गए सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट मैच में भारतीय टीम को जीत मिली और दोनों ही मैचों में जीत का सेहरा रवींद्र जडेजा का सिर पर सजा। अंत में चार मैच की सीरीज पर टीम इंडिया ने 2-1 के अंतर से कब्जा किया और जडेजा को रविचंद्रन अश्विन के साथ साझा रूप से प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया।

टेस्ट सीरीज में लगातार दो बार चुने गए प्लेयर ऑफ द मैच

जडेजा ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेले चार टेस्ट में बल्लेबाजी करते हुए 5 पारियों में 27 के औसत से 135 रन बनाने के साथ गेंदबाजी के दौरान 18.86 के औसत के साथ कुल 22 विकेट अपने नाम किए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पारी में 42 रन देकर 7 विकेट और मैच में 110 रन देकर 10 विकेट रहा। सीरीज में विकेटों के मामले में वो अश्विन से 2 विकेट पीछे रह गए। टेस्ट सीरीज में वो लगातार दो मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

End Of Feed