कंगारुओं के खिलाफ जारी है सर जडेजा का धमाल, अब हुई विराट के साथ स्पेशल क्लब में एंट्री
रवींद्र जडेजा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन वनडे सीरीज के बाद भी जारी रहा। टेस्ट सीरीज में दो बार प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड जीतने के बाद जडेजा ने वनडे सीरीज का आगाज भी मैन ऑफ द मैच पुरस्कार जीत के साथ किया है।
रवींद्र जडेजा
मुंबई: घुटने की चोट से उबरकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज के दौरान टीम इंडिया में वापसी करने वाले ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के नागपुर और नई दिल्ली में खेले गए सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट मैच में भारतीय टीम को जीत मिली और दोनों ही मैचों में जीत का सेहरा रवींद्र जडेजा का सिर पर सजा। अंत में चार मैच की सीरीज पर टीम इंडिया ने 2-1 के अंतर से कब्जा किया और जडेजा को रविचंद्रन अश्विन के साथ साझा रूप से प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया।
टेस्ट सीरीज में लगातार दो बार चुने गए प्लेयर ऑफ द मैच
जडेजा ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेले चार टेस्ट में बल्लेबाजी करते हुए 5 पारियों में 27 के औसत से 135 रन बनाने के साथ गेंदबाजी के दौरान 18.86 के औसत के साथ कुल 22 विकेट अपने नाम किए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पारी में 42 रन देकर 7 विकेट और मैच में 110 रन देकर 10 विकेट रहा। सीरीज में विकेटों के मामले में वो अश्विन से 2 विकेट पीछे रह गए। टेस्ट सीरीज में वो लगातार दो मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।
गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग तीनों में मचाया धमाल
जडेजा ने शुक्रवार का करियर का 300वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते हुए बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों में अपना योगदान दिया। गेंदबाजी के दौरान उन्होंने 9 ओवर में 46 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। वहीं बल्लेबाजी में 69 गेंद में नाबाद 45 रन की पारी खेली। जडेजा ने केएल राहुल के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 123 गेंद में 123 रन की नाबाद साझेदारी की और टीम को जीत की दहलीज 10.1 ओवर और पांच विकेट शेष रहते पार करा दी। इसके अलावा उन्होंने मार्नस लाबुशेन का एक शानदार कैच फील्डिंग के दौरान लपका। जडेजा को इस शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। टेस्ट के बाद वनडे में भी जडेजा ने शानदार वापसी करते हुए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अपने नाम कर लिया।
विराट के साथ स्पेशल क्लब में हुए शामिल
रवींद्र जडेजा विराट कोहली के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इनके अलावा और कोई भारतीय ऐसा नहीं कर सका है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited