IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले रवींद्र जडेजा ने टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों से की बड़ी मांग

Ravindra Jadeja Demand from Top Order Batsman: भरतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने मेलबर्न में खेले जाने वाले टेस्ट मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों से बड़ी मांग कर दी है। उन्होंने टॉप ऑर्डर को रन बनाने के लिए कहा है।

रवींद्र जडेजा (फोटो- AP)

Ravindra Jadeja Demand from Top Order Batsman:मेलबर्न में खेले जाने वाले टेस्ट मैच से पहले भारत के स्टार हरफनमौला रविंद्र जडेजा ने शनिवार को कहा कि शीर्षक्रम के रन नहीं बना पाने से निचले क्रम पर दबाव बनता है और उन्हें बॉक्सिंग डे टेस्ट में बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।आस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्षाबाधित ब्रिसबेन टेस्ट में जडेजा ने पहली पारी में 77 रन बनाकर ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई।

हमें टॉप ऑर्डर से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है- जडेजा

एमसीजी पर बातचीत के दौरान जडेजा ने कहा कि 'भारत के बाहर खेलने पर शीर्षक्रम के रन काफी महत्वपूर्ण है खासकर आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में । जब शीर्षक्रम रन नहीं बनाता है तो निचले क्रम पर दबाव बन जाता है ।’उम्मीद है कि इस टेस्ट में शीर्षक्रम और मध्यक्रम अच्छे रन बनायेगा । हमें शीर्षक्रम से अच्छे प्रदर्शन की जरूरत है । अगर बल्लेबाजों में सभी योगदान देंगे तो टीम का प्रदर्शन बेहतर होगा।'

ब्रिसबेन में केएल राहुल (84) को छोड़कर भारत के शीर्षक्रम के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके।पहले दो टेस्ट से बाहर रहे जडेजा को ब्रिसबेन में मौका दिया गया था । जडेजा ने कहा कि पहले दो टेस्ट से बाहर रहने से उन्हें हालात के अनुकूल ढलने और गाबा टेस्ट की तैयारी का समय मिल गया।

End Of Feed