IND vs ENG: हैदराबाद टेस्ट गंवाने के बाद टीम इंडिया को लग सकता है बड़ा झटका, चोटिल हुआ धाकड़ खिलाड़ी
Ravindra Jadeja Injury Update: भारत के स्टार ऑलराउडर रवींद्र जडेजा का इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले जाने वाले सीरीज के दूसरे टेस्ट में मांसपेशियों में खिचाव की वजह से खेलना संदिग्ध नजर आ रहा है। जानिए कोच राहुल द्रविड़ ने जड़ेजा की चोट के बारे में क्या जानकारी दी?

हैदराबाद में इंग्लैंड के खिलाफ आउट होकर पवेलियन लौटते रवींद्र जडेजा
हैदराबाद: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की घरेलू टेस्ट सीरीज में हैदराबाद में खेले गए पहले मुकाबले में टीम इंडिया को 28 रन के करीबी अंतर से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम पहली पारी में 190 रन की बढ़त हासिल करने के बाद इंग्लैंड को दूसरी पारी में सस्ते में नहीं रोक पाई। ओली पोप की 196 रन की यादगार पारी की बदौलत मेहमान टीम ने दूसरी पारी में 420 रन का स्कोर खड़ा किया और जीत के लिए भारतीय टीम के सामने 231 रन का लक्ष्य रखा। लेकिन टीम इंडिया 202 रन बनाकर ढेर हो गई और मुकाबला 28 रन से गंवाकर सीरीज में 0-1 से पिछड़ गया।
जडेजा की जांघ की मांसपेशियों में आया खिंचाव
टीम इंडिया की दूसरी पारी का टर्निंग प्वाइंट रवींद्र जडेजा का रन आउट होना रहा। पहली पारी में भारत के लिए सबसे ज्यादा 87 रन की पारी खेलने वाले जडेजा दूसरी पारी में बेन स्टोक्स के सटीक थ्रो पर रन आउट हो गए। लेकिन इसी रन के दौरान जडेजा क्रीज को पार करने की जद्दोजहत में जडेजा की जांघ की मांसपेशियों में खिचांव आ गया। वो रन आउट होने के बाद अपनी जांघ पर हाथ लगाते दिखे थे। पवेलियन लौटते वक्त लग रहा था कि वो सहज नहीं हैं।
विशाखापट्टनम टेस्ट से हो सकते हैं जडेजा
ऐसे में अब माना जा रहा है कि सीरीज के विशाखापट्टनम में 3 फरवरी से खेले जाने वाले सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच से पहले जडेजा का फिट होना संभव नजर नहीं आ रहा है। जडेजा का चोट की वजह से दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध ना हो पाना टीम के लिए बड़ा झटका होगा। जडेजा ने हैदराबाद में टीम की हार में ऑलराउंड प्रदर्शन किया। पहली पारी में 87 रन की पारी खेलने के बाद उन्होंने दोनों पारियों में कुल 5 विकेट अपने नाम किए।
कोच द्रविड़ ने नहीं दिया चोट पर कोई अपडेट
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए टीम के कोच राहुल द्रविड़ से जब इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने इस बारे में कोई साफ जवाब नहीं दिया। द्रविड़ ने कहा, ‘‘देखेंगे क्या हुआ है। मुझे अभी तक फीजियो से बात करने का मौका नहीं मिला है। वापस जाकर मैं उनसे बात करूंगा और देखूंगा कि क्या हुआ है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

DC vs SRH Live, DC बनाम SRH लाइव क्रिकेट स्कोर: जैक फ्रेजर मेकगर्क भी आउट, दिल्ली कैपिटल्स का Live Cricket Score 96-2

Aniket Verma: कौन हैं आईपीएल की नई सिक्स हिटिंग मशीन अनिकेत वर्मा? 32 गेंद में जड़ चुके हैं टी20 शतक

IPL 2025: 'उन्हें सबकुछ झोंकना होगा..' खराब फॉर्म से गुजर रहे रोहित शर्मा को संजय मांजरेकर ने दी हिदायत

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी भारतीय टीम, देखें पूरा शेड्यूल

DC vs SRH Match Toss Update: सनराइजर्स हैदराबाद पहले करेगी बल्लेबाजी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited