IND vs ENG: हैदराबाद टेस्ट गंवाने के बाद टीम इंडिया को लग सकता है बड़ा झटका, चोटिल हुआ धाकड़ खिलाड़ी

Ravindra Jadeja Injury Update: भारत के स्टार ऑलराउडर रवींद्र जडेजा का इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले जाने वाले सीरीज के दूसरे टेस्ट में मांसपेशियों में खिचाव की वजह से खेलना संदिग्ध नजर आ रहा है। जानिए कोच राहुल द्रविड़ ने जड़ेजा की चोट के बारे में क्या जानकारी दी?

हैदराबाद में इंग्लैंड के खिलाफ आउट होकर पवेलियन लौटते रवींद्र जडेजा

हैदराबाद: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की घरेलू टेस्ट सीरीज में हैदराबाद में खेले गए पहले मुकाबले में टीम इंडिया को 28 रन के करीबी अंतर से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम पहली पारी में 190 रन की बढ़त हासिल करने के बाद इंग्लैंड को दूसरी पारी में सस्ते में नहीं रोक पाई। ओली पोप की 196 रन की यादगार पारी की बदौलत मेहमान टीम ने दूसरी पारी में 420 रन का स्कोर खड़ा किया और जीत के लिए भारतीय टीम के सामने 231 रन का लक्ष्य रखा। लेकिन टीम इंडिया 202 रन बनाकर ढेर हो गई और मुकाबला 28 रन से गंवाकर सीरीज में 0-1 से पिछड़ गया।

संबंधित खबरें

जडेजा की जांघ की मांसपेशियों में आया खिंचाव

संबंधित खबरें

टीम इंडिया की दूसरी पारी का टर्निंग प्वाइंट रवींद्र जडेजा का रन आउट होना रहा। पहली पारी में भारत के लिए सबसे ज्यादा 87 रन की पारी खेलने वाले जडेजा दूसरी पारी में बेन स्टोक्स के सटीक थ्रो पर रन आउट हो गए। लेकिन इसी रन के दौरान जडेजा क्रीज को पार करने की जद्दोजहत में जडेजा की जांघ की मांसपेशियों में खिचांव आ गया। वो रन आउट होने के बाद अपनी जांघ पर हाथ लगाते दिखे थे। पवेलियन लौटते वक्त लग रहा था कि वो सहज नहीं हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed