Ravindra Jadeja Fifty: 3 साल बाद चला सर जाडेजा का बल्ला, लखनऊ के खिलाफ बने CSK के तारणहार

Ravindra Jadeja Fifty: 3 साल के लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर आईपीएल में रवींद्र जडेजा का बल्ला चला। लखनऊ के खिलाफ मैच में उन्होंने अपने आईपीएल करियर की तीसरी हाफ सेंचुरी जड़ दी।

ravindra Jadeja

रवींद्र जाडेजा (साभार-IPL)

लगातार दो जीत दर्ज कर इकाना पहुंची चेन्नई की टीम लखनऊ के खिलाफ जब मैदान में उतरी तो उम्मीद थी कि उसे एक अच्छी शुरुआत मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और दूसरे ओवर के पहली ही गेंद पर सीएसके ने अपना पहला विकेट खो दिया। रचिन रवींद्र बिना खाता खोले मोहसिन खान की गेंद पर बोल्ड हो गए। चेन्नई ने एक के बाद एक 4 विकेट खो दिए। मुश्किल परिस्थिति में घिरी चेन्नई को इससे निकाला रवींद्र जाडेजा ने जिन्होंने 3 साल बाद अर्धशतकीय पारी खेली।

34 गेंद में जड़ा अर्धशतक

रवींद्र जाडेजा ने 34 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौका और 1 छक्का लगाया। जाडेजा का यह अर्धशतक इसलिए भी स्पेशल है क्योंकि यह 3 साल के लंबे इंतजार के बाद आई है। इस सीजन यह जाडेजा की पहली हाफ सेंचुरी है। आईपीएल की बात करें तो यह उनके करियर की तीसरी हाफ सेंचुरी है। इससे पहले रवींद्र जाडेजा ने 2021 में अर्धशतक लगाया था। जाडेजा ने मोईन अली के साथ 51 रन जोड़े और अपनी टीम को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाल लिया।

नाबाद रहे रवींद्र जाडेजारवींद्र जाडेजा ने इस मैच में 40 गेंद में नाबाद 57 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी में 5 चौके और 1 छक्के शामिल थे। रवींद्र जाडेजा और आखिरी दो ओवर में एमएस धोनी की विस्फोटक पारी के दम पर चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन का स्कोर खड़ा किया। धोनी ने 9 गेंद में 3 चौके और 2 छक्के के दम पर नाबाद 28 रन की पारी खेली।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited