IPL 2024: रवींद्र जडेजा को अंपायर ठहराया फील्डिंग में बाधा डालने का दोषी, दिया आउट करार [VIDEO]

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के लिए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबला बुरे सपने की तरह साबित हुआ। उन्हें अंपायर ने फील्डिंग में बाधा डालने का दोषी पाया और आउट करार दिया।

रवींद्र जडेजा (साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शर्मनाक ढंग से आउट हुए रवींद्र जडेजा
दिए गए ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड आउट करार
रन आउट होने से बचने के लिए गेंद की राह में आए

चेन्नई: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के लिए राजस्थान के खिलाफ मुकाबला बुरे सपने की तरह साबित हुए। रविवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुश्किल वक्त में रवींद्र जडेजा को अंपायर ने फील्डिंग में बाधा का दोषी पाया और Obstructing the Field आउट करार दिया। आईपीएल इतिहास में इस शर्मनाक तरीके से आउट होने वाले जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स के पहले और आईपीएल इतिहास के तीसरे खिलाड़ी बने।

रन आउट होने के डर से बदला रास्ता

ये वाकया चेन्नई की पारी के 16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हुआ। स्ट्राइक पर काबिज जडेजा आवेश खान के खिलाफ बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने गेंद थर्ड मैन की दिशा में भेजतक एक रन पूरा किया। इसके बाद दूसरी रन लेने के लिए वापस भागे। ऐसे में गेंद विकेटकीपर संजू सैमसन के दस्तानों में थी और आधी पिच पर खड़े जडेजा को रन आउट करने के लिए वापस स्टंप्स पर मारी लेकिन पिच के एक ओर खड़े जडेजा भागते हुए बीच विकेट पर आ गए और उनकी पीठ पर गेंद लगी। ऐसे में अंपायर से उन्हें फील्डिंग में बाधा पहुंचाने की वजह से आउट दिए जाने की अपील की गई। तीसरे अंपायर अनिल चौधरी ने इस अपील को सही माना और जडेजा को पवेलियन वापस लौटने का फरमान सुना दिया। इसके बाद जडेजा बेमन से और नाखुश होकर मैदान से बाहर जाते दिखे। उन्होंने 5 रन 6 गेंद में बनाए।

इन खिलाड़ियों के नाम दर्ज है शर्मनाक रिकॉर्ड

आईपीएल इतिहास में Obstructing the Field आउट करार दिए जाने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। आईपीएल इतिहास में इस शर्मनाक तरीके से आउट करार दिए जाने वाले पहले बल्लेबाज यूसुफ पठान थे। साल 2013 में केकेआर की ओर से खेल रहे यूसुफ पठान को पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड आउट करार दिया गया था। इसके बाद साल 2019 में स्पिनर अमित मिश्रा सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इसी तरह आउट करार दिए गए थे। अब इस अनचाही शर्मनाक लिस्ट में रवींद्र जडेजा का नाम दर्ज हो गया है।

End Of Feed