जडेजा का अद्भुत कैच देख कर मंत्रमुग्ध हुए लखनऊ के फैंस, गायकवाड़ को भी नहीं हुआ यकीन (वीडियो)

Ravindra Jadeja Catch Video: चेन्नई सुपर किंग्स भले ही मुकाबला हार गई हो लेकिन इस मुकाबले में रवींद्र जडेजा के कैच को लखनऊ के फैंस कभी भुला नहीं पाएंगे। उन्होंने एलएसजी के कप्तान राहुल का एक ऐसा कैच पकड़ा जिसे देख कर कप्तान गायकवाड़ को भी नहीं हुआ यकीन।

रवींद्र जडेजा कैच (साभार-स्क्रीनग्रैब एक्स वीडियो)

Ravindra Jadeja Catch Video: चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने लखनऊ के खिलाफ मैच में दिखा दिया कि क्यों वह बेस्ट इंडियन फील्डर हैं। जडेजा ने लखनऊ के कप्तान केएल राहुल का एक हाथ से ऐसा अद्बुत कैच पकड़ा कि फैंस के साथ-साथ सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ भी देखते रह गए। जडेजा ने यह कैच उस वक्त पकड़ा जब राहुल तेजी से अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे। उनकी इस बेहतरीन कैच का ही नतीजा था राहुल को 82 रन के स्कोर पर पवेलियन जाना पड़ा। हालांकि, तब तब बहुत देर हो चुकी थी और मैच में केवल औपचारिकता ही बाकी थी।

लखनऊ की पारी के 18वें ओवर की पहली गेंद पर जब मथीशा पथिराना ने बैक ऑफ लेंथ डिलीवरी ऑफ साइड पर डाली। राहुल ने इस पर शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन बैकवर्ड-प्वाइंट पर तैनात जडेजा ने गेंद को हवा में लहराते हुए लपक लिया। जडेजा की इस कैच को देख कर सीएसके के कप्तान को भी यकीन नहीं हुआ और वह सोच में पड़ गए कि आखिर जडेजा ने यह कारनाम किया कैसे?

इस बेहतरीन कैच के बावजूद सीएसके को 8 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। 177 रन के लक्ष्य को लखनऊ ने 19 ओवर में केवल 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। यह घर पर लखनऊ की तीसरी जीत है। इससे पहले जडेजा ने बैटिंग में भी कमाल दिखाया और अपनी टीम के लिए 40 गेंद में 57 रन की नाबाद पारी खेली। उनकी इस पारी के दम पर चेन्नई ने खराब शुरुआत के बावजूद लखनऊ के सामने 177 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा।

End Of Feed