Ravindra Jadeja Retirement: अश्विन के बाद क्या जडेजा भी लेने वाले हैं संन्यास? क्रिप्टिक पोस्ट ने बढ़ाई फैंस के दिलों की धड़कन
Ravindra Jadeja Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी गेदबाज रविचंद्रन अश्विन पहले ही रिटायर हो चुके हैं और अब लगता है कि उनके साथी रवींद्र जडेजा भी इसी राह पर चल सकते हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर क्रिप्टिक पोस्ट डाला है जिससे सभी भारतीय फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ा दी है।
रवींद्र जडेजा (फोटो- AP)
Ravindra Jadeja Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने इंस्टाग्राम पर एक ऐसी पोस्ट डाली है जिससे उनके फैंस हैरान रह गए हैं और उनके साथी अश्विन के बाद अब जडेजा की भी रिटायरमेंट की चर्चाएं शुरू हो गई है। दरअसल जडेजा ने इंस्टाग्राम पर उनकी टेस्ट जर्सी की फोटो डाली है। आमतौर पर खिलाड़ी डेब्यू पर या फिर आखिरी मैच में इसे शेयर करते हैं ऐसे में जडेजा के अचानक इसे शेयर करने के बाद हर तरफ भविष्यवाणियों का दौर शुरू हो गया।
इंस्टाग्राम स्टोरी ने कई लोगों को इसका मतलब समझ में नहीं आया, कुछ लोगों ने इसे इस बात का संकेत माना कि जडेजा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर विचार कर रहे हैं। जबकि एक यूजर ने टिप्पणी की, "कोई संकेत?" दूसरे ने लिखा, "हैप्पी रिटायरमेंट जड्डू।" यह पोस्ट पिछले साल जून में भारत की विश्व कप जीत के बाद जडेजा के टी20आई से संन्यास लेने के बाद आई है। हालांकि, स्पिन-बॉलिंग ऑलराउंडर वनडे और टेस्ट क्रिकेट में सक्रिय हैं। जडेजा की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी जगह पक्की नहीं नजर आ रही है ऐसे में ये क्या सारे फॉर्मेंट से रिटायरमेंट का हिंट है ये फिलहाल कहा नहीं जा सकता है।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रहे फेल
जबकि विराट कोहली और रोहित शर्मा को भारत के हालिया ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान उनके प्रदर्शन के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा, रवींद्र जडेजा भी इससे अछूते नहीं रहे। ऑलराउंडर टेस्ट सीरीज में प्रभाव छोड़ने के लिए संघर्ष करते रहे, जिसमें भारत 1-3 से हार गया। जडेजा तीन मैचों में केवल चार विकेट लेने में सफल रहे और बल्ले से 27 की औसत से 135 रन बनाए। एक रिपोर्ट के अनुसार, अनुभवी खिलाड़ी का प्रदर्शन जांच के दायरे में है और बीसीसीआई चयन समिति उनके भविष्य पर विचार कर रही है। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि चयनकर्ता अब जडेजा से आगे निकलने के इच्छुक हो सकते हैं क्योंकि वे टीम में नए खिलाड़ियों को लाना चाहते हैं।
टीम इंडिया के स्क्वॉड से तय होगी भविष्य की राह
जडेजा के पोस्ट की टाइमिंग ने इस मामले को और भी दिलचस्प बना दिया है क्योंकि भारत एक व्यस्त कार्यक्रम के लिए तैयार है। 22 जनवरी से शुरू होने वाली इस सीरीज में टीम इंग्लैंड से पांच टी20 और तीन वनडे खेलेगी, इसके बाद टीम हाइब्रिड होस्टिंग मॉडल के तहत दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी खेलेगी। आगामी सीरीज के लिए टीम की घोषणा जल्द ही होने की उम्मीद है और जडेजा का शामिल होना या बाहर होना उनके भविष्य के बारे में अधिक स्पष्टता प्रदान कर सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
Team India Squad Announcement: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए देरी से होगा टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान, बीसीसीआई कर सकता है बड़ी मांग
IND-W vs IRE-W 2nd ODI LIVE Streaming: जानिए कब और कहां खेला जाएगा भारत और आयरलैंड के बीच दूसरा वनडे मुकाबला
IPL 2025: मुंबई को SMAT चैंपियन बनाने वाले प्लेयर ने बताया पंजाब किंग्स में चाहते हैं क्या भूमिका?
Malaysia Open 2025: सेमीफाइनल में पहुंची चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज रंकीरेड्डी की जोड़ी, मलेशियाई जोड़ी को दी मात
Tamim Iqbal Retirement: बांग्लादेश के धाकड़ सलामी बल्लेबाज ने दूसरी बार किया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited