जब घोड़ों के शौकीन रवींद्र जडेजा ने हांकी बैलगाड़ी, देखें विंटेज राइड का वीडियो

Ravindra Jadeja Video: रवींद्र जडेजा ने सोशल मीडिया में एक वीडियो शेयर किया है। वह इस वीडियो में बैलगाड़ी चलाते हुए नजर आ रहे हैं। उनका यह वीडियो तेजी से ट्रेंड कर रहा है। जडेजा आगामी अफगानिस्तान सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं हैं।

Ravindra Jadeja

रवींद्र जडेजा (साभार-X)

टेस्ट में टीम इंडिया के नंबर वन ऑलराउंजर रवींद्र जडेजा को अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी टी20 स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है। ऐसे में रवींद्र जडेजा अपने खाली वक्त को खूब एंज्वॉय कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो ट्रेंड कर रहा है, जिसमें वह विंटेज राइड का आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं।

रवींद्र जडेजा ने शेयर किया वीडियो

रवींद्र जडेजा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि विंटेज राइड। यह वीडियो किसी गांव का है जिसमें जडेजा बैलगाड़ी की सवारी करते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो अहमदाबाद-मुंबई हाईवे का है।

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में करेंगे वापसी

रवींद्र जडेजा अब दोबारा मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज में लौटेंगे। 5 मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज 25 जनवरी से होने जा रहा है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को देखते हुए टीम इंडिया के पास दोबारा टेस्ट में नंबर वन बनने का मौका है और ऐसे में रवींद्र जडेजा टीम के लिए एख अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited