'मैन ऑफ द मैच' रवींद्र जडेजा ने की सचिन तेंदुलकर और चेतेश्वर पुजारा के रिकॉर्ड की बराबरी

Most Man of the match Award in Test in India: रवींद्र जडेजा ने मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम करके सचिन तेंदुलकर और चेतेश्वर पुजारा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

रवींद्र जडेजा

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने लगातार दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देकर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। लगातार दूसरे मैच में टीम इंडिया की जीत का सेहरा ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के सिर पर सजा। जडेजा के खिलाफ दिल्ली टेस्ट की दूसरी पारी में पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 113 रन पर ढेर हो गई। जडेजा ने 42 रन देकर 7 विकेट चटकाए और अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। मैच में उन्होंने 110 रन देकर कुल 10 विकेट अपने नाम किए। वहीं बल्लेबाजी के दौरान 23 रन भी बनाए।

संबंधित खबरें

सचिन तेंदुलकर की बराबरी पर पहुंचेजडेजा ने लगातार दो मैच में प्लेयर ऑफ द मैच बनकर टेस्ट क्रिकेट में भारत में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच जीतने के मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली। सचिन भारतीय सरजमीं पर खेले गए टेस्ट मैचों में 8 बार मैन ऑफ द मैच चुने गए थे। जडेजा के नाम भी अब घर पर आठ मैन ऑफ द मैच अवार्ड दर्ज हो गए हैं। भारतीय सरजमीं पर खेल गए टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच खिताब जीतने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम दर्ज है। कुबले अपने करियर में भारत में खेलते हुए 9 बार मैन ऑफ द मैच बने थे।

संबंधित खबरें

पुजारी की भी बराबरी पर पहुंचेबॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच अवार्ड जीतने का रिकॉर्ड भी सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। सचिन ने इस सीरीज में 5 बार मैन ऑफ द मैच चुने गए। लेकिन रविवार को जडेजा चौथी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतकर चेतेश्वर पुजारा की बराबरी पर पहुंच गए। वो भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार बार टेस्ट में मैन ऑफ द मैच बने हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed