RCB के ग्लेन मैक्सवेल ने पहले खुद को किया मैच से बाहर, अब ले लिया बहुत बड़ा फैसला

Glenn Maxwell Takes Break From IPL: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए आईपीएल 2024 के मैच में हैदराबाद की टीम ने रिकॉर्ड स्कोर बनाने के बाद मेजबान बैंगलोर को शिकस्त दी। इस हार से उनकी टीम टूट सी गई है। मैच में प्लेइंग-11 में शामिल नहीं रहे दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने तो आईपीएल से ब्रेक लेने का फैसला सुना दिया है।

ग्लेन मैक्सवेल (AP)

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2024 में हैदराबाद की बैंगलोर पर बड़ी जीत
  • छठी हार के बाद टूट गई है आरसीबी की टीम
  • ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने लिया आईपीएल से ब्रेक

IPL Latest News, Glenn Maxwell Takes Break From IPL: बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच में मेजबान टीम को टूर्नामेंट की छठी हार झेलनी पड़ी। इस बार ये हार अपने ही मैदान में मिली और वो भी हैदराबाद द्वारा आईपीएल इतिहास के सबसे बड़े स्कोर को बनाने के बाद। इस करारी हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम टूट सी गई है। मैच से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने मैदान पर ना उतरने का फैसला किया था और मैच के बाद उन्होंने एक बहुत बड़ा फैसला भी सुना दिया है।

विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया की खिताबी जीत के हीरो रहे ग्लेन मैक्सवेल ने सोमवार रात खेले गए बैंगलोर-हैदराबाद मैच में टीम प्रबंधन से पहले ही कह दिया था कि इस मैच में उनकी जगह किसी और खिलाड़ी को उतारा जाए। ऐसा ही हुआ भी। मैक्सवेल लय में नहीं थे तो प्रबंधन ने उनकी बात मान भी ली। लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ा और बैंगलोर की टीम के खिलाफ हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर (287/3) बना डाला। जवाब में बैंगलोर ने काफी कोशिश की और स्कोर 262/7 तक पहुंचाया लेकिन 25 रन से हार को नहीं टाल सके।

ग्लेन मैक्सवेल ने लिया ब्रेक

इस हार के बाद खबर आई है कि ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल 2024 से ब्रेक लेने का फैसला किया है। उन्होंने मानसिक और शारीरिक तौर पर खुद को तरोताजा करने के लिए ये फैसला लिया है। मैक्सवेल ने हैदराबाद के खिलाफ बैंगलोर की हार के बाद कहा, "निजी तौर पर मेरे लिए ये बहुत आसान फैसला था। मैं कप्तान और कोच के पास गया और मैंने कह दिया कि शायद अब उनको किसी और को मेरी जगह मौका देना चाहिए।"

End Of Feed