RCBW vs GGT WPL Match Highlights: मंधाना की विस्फोटक पारी से आरसीबी की लगातार दूसरी जीत

RCBW vs GGT WPL Match Highlights: स्मृति मंधाना की कप्तानी में आरसीबी की जीत का सिलसिला जारी है। दूसरे मुकाबले में उसने गुजरात जायंट्स को आसानी से 8 विकेट से हरा दिया। यह इस सीजन इस टीम की दूसरी जीत है और वह अजेय बनी हुई है।

स्मृति मंधाना (साभार-WPL)

कप्तान स्मृति मंधाना की 27 गेंद में 43 रन की विस्फोटक पारी के दम पर आरसीबी ने गुजरात जायंट्स को 8 विकेट से हरा दिया। आरसीबी के सामने जीत के लिए 108 रन का आसान लक्ष्य था, जिसे उसने 2 विकेट खोकर 45 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। आरसीबी की यह लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले टॉस आरसीबी के कप्तान मंधाना ने जीता और गुजरात को बैटिंग करने का न्योता दिया। रेणुका सिंह और सोफी मोलिनेक्स की धारदार गेंदबाजी के चलते गुजरात की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 107 रन ही बना सकी।

गुजरात की ओर से सर्वाधिक 31 रन की पारी दयालन हेमलता ने खेली। आरसीबी की ओर से तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने 14 रन देकर दो और बायें हाथ की स्पिनर सोफी मोलिनेक्स ने 25 रन देकर तीन विकेट चटकाये। जायंट्स की कप्तान बेथ मूनी सिर्फ आठ रन ही बना सकी। रेणुका को दो चौके जड़ने के बाद वह अगली गेंद पर आउटहो गई।

End Of Feed