WPL 2023: मंधाना की सेना ने खोला जीत का खाता, इस टीम को दी पटखनी

Royal Challengers Bangalore vs UP Warriorz: डीवाय पाटिल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने यूपी वॉरियर्ज को 5 विकेट से हराया। इसी जीत के साथ बेंगलोर ने जीता का भी खोला। हालांकि, टीम की कप्तान स्मृति मंधाना एक बार फिर फेल रहीं।

जीत का जश्न मनाती आरसीबी की खिलाड़ीं। (फोटो - आरसीबी के ट्विटर से)

Royal Challengers Bangalore vs UP Warriorz: स्मृति मंधाना की सेना को विमेंस प्रीमियर में पहली जीत मिल गई। डीवाय पाटिल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने यूपी वॉरियर्ज को पांच विकेट से हराया। बेंगलोर की यह लगातार चार हार के बाद यह पहली जीत है। यूपी वॉरियर्ज ने पहले खेलते हुए 135 रन पर ढेर हो गई। जवाब में उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 12 गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य पूरा कर लिया।

यूपी की शुरुआत रही खराब

पहले खेलते हुए यूपी वॉरियर्ज ने 19.3 ओवर में 135 रन पर सिमट गई। टीम की शुरुआती खराब रही। पांच रन के अंदर टीम के तीन खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन लौट गईं। ग्रेस हैरिस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को संभाला। हैरिस ने 143.75 की स्ट्राइक रेट से 32 गेंद पर पांच चौके और दो छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। किरण नवगिरे और दीप्ति शर्मा ने 22-22 रन बनाए। बेंगलोर की एलिस पैरी ने 4 ओवर में महज 16 रन देकर सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। सोफी डिवाइन, शोभना आशा ने दो-दो विकेट लिए।

End of Article
शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें

Follow Us:
End Of Feed