RCB vs LSG: फॉफ डुप्लेसी ने पढ़े 21 वर्षीय मयंक की तारीफ में कसीदे...बताया क्यों बल्लेबाज नहीं कर पा रहे हैं उसका सामना

आईपीएल 2024 में आरसीबी को लगातार दूसरे मुकाबले पर अपने घर पर हार का समान करना पड़ा। लखनऊ के खिलाफ मैच गंवाने के बाद कप्तान फॉफ डुप्लेसी ने युवा पेसर मयंक यादव की जमकर तारीफ की है।

केएल राहुल और फॉफ डुप्लेसी (साभार IPL/BCCI)

बेंगलुरू: आईपीएल 2024 में फॉफ डुप्लेसी की कप्तानी वाली आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आरसीबी जीत के लिए 182 रन के लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी। पूरी टीम 19.4 ओवर में 153 रन बनाकर ढेर हो गई और 28 रन से मुकाबला गंवा दिया। मैच में युवा मयंक यादव ने अपनी तेज रफ्तार अनुशासित गेंदबाजी के बल पर आरसीबी के लिए परेशानियां लगातार खड़ी कीं और जीत हासिल नहीं करने दिया। 4 ओवर में मयंक ने 14 रन देकर तीन अहम विकेट(ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन और रजत पाटीदार) हासिल किए।

मयंक की है ये असली ताकत

चार मैच में तीसरी हार के बाद आरसीबी के कप्तान फॉफ डुप्लेसी ने युवा पेसर मयंक यादव की जमकर तारीफ की। डुप्लेसी ने मयंक यादव का सामना नहीं कर पाने के सवाल पर कहा, किसी भी नए युवा तेज गेंदबाज की तरह उनका ऐसा एक्शन है जिसका आपने पहले सामना नहीं किया है इसके साथ उनसे पास गति भी है। उनकी गेंदों गति बहुत अच्छी है लेकिन गेंद की लेथ पर नियंत्रण के साथ अनुशासनात्मक गेंदबाजी करने की क्षमता ज्यादा प्रभावशाली है। उनकी गेंदबाजी गति के साथ सटीक है।

कैच छोड़ना पड़ा भारी

क्विटन डिकॉक और निकोलस पूरन का कैच छोड़ने के बारे में डुप्लेसी ने कहा, इस तरह की गलतियां आपको भारी पड़ सकती हैं। दोनों खिलाड़ियों ने मैच में बड़ी पारियां खेलीं। डिकॉक ने 81(56)और पूरन ने 40(21) रन की पारी खेली और लखनऊ के 181 रन का स्कोर खड़ा करने में अहम भूमिका अदा की।

End of Article
नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें

Follow Us:
End Of Feed