WPL 2023: फिर वही कहानी याद आई, आरसीबी पुरुष टीम की तरह महिला टीम को भी मिली हार

WPl vs IPL : विमेंस प्रीमियर लीग में रविवार को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का प्रदर्शन खराब रहा। टीम 8 विकेट पर 163 रन पर आउट हो गई।

Delhi Capitals VS Royal Challengers Bangalore

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स की खिलाड़ी। (फोटो - डब्ल्यूपीआई के ट्विटर से)

WPl vs IPL : आईपीएल की तरह विमेंस प्रीमियर लीग में भी वही नजारा देखने को मिला। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर की पुरुष टीम की तरह महिला टीम को भी सीजन के पहले मुकाबले में हार झेलनी पड़ी। पुरुष आईपीएल के पहले सीजन के पहले मुकाबले में कोलकाता नाइटराइटडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ 220+ का स्कोर बनाकर जीत हासिल की थी। इसी तरह विमेंस प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की बल्लेबाज फेल रहीं। दिल्ली कैपिटल्स ने भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ 220+ का स्कोर बनाकर जीत हासिल की।

महिला टीम को 60 रन से मिली हार

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की महिला टीम को लीग के पहले मुकाबले में हार झेलनी पड़ी। दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 60 रन से हराया। पहले खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए। जवाब में उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 163 रन बना सकी। टीम की चार खिलाड़ियों ने 30+ का स्कोर किया। कप्तान स्मृति मंधाना ने 35 रन, एलिसा पैरी ने 31 रन, हीथर नाइट ने 34 रन और मेगन शट ने नाबाद 30 रन बनाए।

पुरुष टीम को इस टीम से मिली थी हार

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की पुरुष टीम को आईपीएल के पहले सीजन के पहले मुकाबले में हार झेलनी पड़ी थी। 2008 के पहले मुकाबले में बेंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। कोलकाता नाइटराइडर्स ने तीन विकेट के नुकसान पर 222 रन का स्कोर किया था। ब्रेंडन मैकुलम ने 158 रन शानदार पारी खेली थी। जवाब में खेलने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर की टीम 82 रन पर ऑलआउट हो गई थी। प्रवीण कुमार ने 120 की स्ट्राइक रेट से 15 गेंद पर एक चौका और दो छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 18 रन बनाए थे। प्रवीर के अलावा कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर पाए थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited