RCB Release Player: आरसीबी ने इन बड़े नामों को किया रिलीज, देखें पूरी लिस्ट

RCB IPL 2024 Retained and Released Players List: आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले आरसीबी ने कई बड़े नाम को अपने स्क्वॉड से रिलीज कर दिया है। जोश हेजलवुड और वानिंदु हसरंगा सहित टीम ने पर्पल कैप विनर रह चुके हर्षल पटेल को भी छोड़ दिया।

जोश हेजलवुड (साभार-IPL)

IPL 2024, RCB Retained and Released Players List: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 19 दिसंबर को होने वाले आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले जोश हेजलवुड सहित 11 खिलाड़ी को रिलीज कर दिया। हेजलवुड के अलावा आरसीबी ने 5 अन्य ओवरसीज खिलाड़ी को अपने स्क्वॉड से रिलीज किया। आरसीबी से जिन खिलाड़ियों के रिलीज ने चौंकाया है वो हैं वानिंदु हसरंगा और हर्षल पटेल जिन्होंने पिछले कुछ सालों में इस टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

आरसीबी ने सनराइजर्स हैदराबाद से मयंक डागर को ऑलराउंडर शहबाज अहमद के स्थान पर ट्रेड किया है। आरसीबी द्वारा रिटेन खिलाड़ियों की बात करें तो कप्तान फाफ डुप्लेसी और विराट कोहली के अलावा ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज जैसे बड़े नाम हैं। पिछले सीजन आरसीबी ने छठे स्थान पर फिनिश किया था। टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई करने से चूक गई थी।

आरसीबी में रिटेन किए गए खिलाड़ी(RCB Retain Player List): फाफ डु प्लेसिस, रजत पाटीदार, विराट कोहली, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, वैशाख विजयकुमार

End Of Feed