RCB IPL Playoffs Record: 9वीं बार आईपीएल प्लेऑफ खेलेगी आरसीबी, जानें कैसा है रिकॉर्ड

RCB Record in Playoff Match: अपने पहले खिताब की तलाश में जुटी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम एक बार फिर से प्लेऑफ में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ने वाली है। आरसीबी शानदार सफर तय करके यहां तक पहुंची है और वे आगे भी इसी विजयी रथ को जारी रखना चाहेगी। आरसीबी का प्लेऑफ में रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है।

RCB

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (फोटो- BCCI/IPL)

RCB IPL Playoffs Record: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 अपने अंत की ओर बढ़ गया है और बुधवार को एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होने वाली है। 'करो या मरो' के इस मैच का आयोजन अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया जाने वाला है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 9वीं बार प्लेऑफ में भाग लेने वाली है। ऐसे में उनका रिकॉर्ड जान लेना बेहद जरूरी है।

RR vs RCB Dream11 Today Match | Live Score RR vs RCB

यह आरसीबी के लिए एक यादगार अभियान रहा है,टूर्नामेंट की शुरुआत में लगातार छह हार का सामना करने के बाद उन्होंने दमदार वापसी की और प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर दिया।फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली टीम, लीग चरण के दूसरे भाग में, अपने अगले छह मैचों में विजयी होकर आईपीएल 2024 प्लेऑफ के लिए अपना टिकट पक्का कर चुकी है।

आरसीबी को पहले खिताब की तलाश (RCB Played 8 Playoff Match)

पहले आठ बार आईपीएल प्लेऑफ़ में शामिल होने के बावजूद, आरसीबी ने अभी तक अपना पहला खिताब नहीं जीता है। उन्होंने अब तक तीन आईपीएल फाइनल खेले हैं और सभी मौकों पर हारे हैं। आरसीबी ने आखिरी बार 2016 में फाइनल मुकाबले के लिए क्वालीफाई किया था जब सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें आठ रन से हराकर ट्रॉफी जीती थी।

आरसीबी का प्लेऑफ में ऐसा है रिकॉर्ड (RCB Records in Playoff)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने प्लेऑफ में अब तक 14 मैच खेले हैं। उन्होंने इनमें से पांच जीते हैं जबकि नौ गेम हारे हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने तीन जीत दर्ज की हैं और तीन मौकों पर लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा भी किया है।पूर्व कप्तान विराट कोहली प्लेऑफ में आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। भारतीय बल्लेबाज ने अपने 14 मैचों में 25.66 की औसत से 308 रन बनाए हैं। एस अरविंद प्लेऑफ़ में आरसीबी के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, जिन्होंने सात पारियों में 10 विकेट लिए हैं।

Virat Record in Playoff:विराट कोहली ने आईपीएल प्लेऑफ में सिर्फ 25 की औसत से रन बनाए हैं

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited