IPL 2024: 'वेंटिलेटर से बाहर निकल गई है टीम, लेकिन..' RCB के प्लेऑफ में पहुंचने के चांस पर जडेजा का बड़ा बयान

RCB Playoffs Chance: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपना विजयी रथ जारी रखते हुए गुजरात टाइटंस को 4 विकेट से मात दे दी है। ये टीम की लगातार तीसरी जीत है। ऐसे में उनके प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा हो गई है। इसे लेकर पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने बड़ा बयान दिया है।

RCB Playoffs

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (फोटो- AP)

तस्वीर साभार : भाषा

RCB Playoffs Chance: इंडियन प्रीमियर लीग के 52वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात टाइटंस को 4 विकेट से मात दे दी। इस जीत के बाद पूर्व भारतीय ऑलराउंडर अजय जडेजा का मानना है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के गेंदबाजों ने एकजुट होकर प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को ‘वेंटिलेटर’ से बाहर निकाल दिया है लेकिन गुजरात टाइटंस पर जीत के बावजूद टीम अब भी ‘आईसीयू’ में है।

शनिवार को गुजरात के 148 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने 38 गेंद शेष रहते चार विकेट से जीत दर्ज की।फाफ डु प्लेसी (64) और विराट कोहली (42) ने पावरप्ले में 92 रन की साझेदारी की लेकिन आरसीबी ने इसके बाद लगातार विकेट गंवाए जिससे उसका स्कोर बिना विकेट के 92 रन से छह विकेट पर 117 रन हो गया और एक समय गुजरात की अप्रत्याशित जीत की उम्मीद बंध गई थी।

आरसीबी के पास अब भी मौका है- जडेजा

जडेजा ने ‘जियो सिनेमा’ से कहा -'अब भी कमजोरियां नजर आ रही हैं, आखिर में क्या हुआ। लेकिन मौका है। वे वेंटिलेटर से बाहर हैं लेकिन वे अब भी आईसीयू में हैं।विराट और फाफ को बल्लेबाजी करते हुए देखने के बाद हम आज के मैच को लेकर उत्साहित हैं। लेकिन असली काम गेंदबाजों ने किया, एक ऐसा पहलू जिसमें आरसीबी पारंपरिक रूप से संघर्ष करती रही है।गेंदबाजी विभाग ने अब उनके लिए योगदाना देना शुरू कर दिया है और हम सत्र के अंत के बारे में बात कर रहे हैं, यही वह बिंदु है जहां से जीत की वास्तविक संभावना में गति आती है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited