RCB Qualification scenario: अगर बारिश के चलते कम ओवर का हुआ मैच तो कैसे क्वालिफाई करेगी आरसीबी? जानें समीकरण

RCB Over Wise Qualification Scenario: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 68वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टक्कर चेन्नई सुपर किंग्स से होने वाली है। प्लेऑफ के नजरिए से ये मैच काफी महत्वपूर्ण है। ऐसे में अगर मैच में बारिश बाधा डालती है तो आरसीबी कैसे क्वालिफाई करेगी आइए जानते हैं।

rcb qualificstion tididii

आरसीबी का समीकरण (फोटो- BCCI/IPL)

RCB Over Wise Qualification Scenario: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु शनिवार (18 मई) को आईपीएल 2024 के अपने अंतिम लीग चरण मैच में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाला यह मैच आरसीबी के लिए जीतना जरूरी है क्योंकि हार या बारिश उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर देगी। वास्तव में, एक जीत उन्हें प्लेऑफ़ में जगह की गारंटी नहीं देगी जब तक कि वे कम से कम 18 रनों के अंतर से जीत न लें या 18.1 ओवर से कम समय में आवश्यक स्कोर का पीछा न कर लें।

सीएसके और आरसीबी के बीच मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है क्योंकि सीएसके के लिए भी बहुत कुछ दांव पर है। गत चैंपियन भी प्लेऑफ़ की दौड़ में हैं और आरसीबी के खिलाफ हार का जोखिम नहीं उठा सकते। हालांकि, उनके लिए समीकरण बहुत सरल है। एक जीत या ड्रा उनके लिए आगे बढ़ने के लिए पर्याप्त होगा, और यदि वे हारते हैं, तो उन्हें बस यह सुनिश्चित करना होगा कि हार का अंतर 18 रन से कम हो।

बेंगलुरु में बारिश के आसार

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शनिवार को होने वाला मैच बारिश से प्रभावित होने की संभावना है, क्योंकि AccuWeather पूर्वानुमान के अनुसार, बेंगलुरु में बारिश की 50% से अधिक संभावना है। ऐसे में मैच देरी से शुरू हो सकता है या कुछ ओवर कम हो सकते हैं, जिससे आरसीबी के लिए मुश्किलें बढ़ सकती है।

अगर कम ओवर का हुआ मैच तो आरसीबी कैसे करेगी क्वालिफाई

यदि सीएसके बोर्ड पर कुल 200 रन बनाता है, तो 20 ओवर के मैच में, आरसीबी को 18.1 ओवर में इसका पीछा करना होगा, लेकिन यदि मैच प्रति पक्ष 19 ओवर तक कम कर दिया जाता है, तो आरसीबी को 201 रनों का लक्ष्य केवल 17.1 ओवर में हासिल करना होगा। मैच में कितने भी ओवर कम हो जाए अगर आरसीबी को पहुंचना है तो उसे 10 गेंदे शेष रहते लक्ष्य हासिल करना होगा। या फिर सीएसके को 18 रनों से ज्यादा के अंतर से हराना होगा। अगर मैच 10 ओवर का होता है तो ऐसे में आरसीबी अगर 140 रन बनाती है तो उसे सीएसके को 122 रनों पर रोकना होगा या फिर 8.1 ओवर में मैच जीतना होगा।

दोनों टीमों के स्क्वॉड (RCB vs CSK Squad)

चेन्नई सुपर किंग्स: रूतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रविंद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी, महीष तीक्षणा, तुषार देशपांडे, शार्दुल ठाकुर, शाइक रशीद, मोईन अली, निशांत सिंधू, मिचेल सेंटनेर, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, मुकेश चौधरी, सिमरनजीत सिंह, आर एस हंगरगेकर, अरावेली अवनीश।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉप्ली, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरन ग्रीन, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्युसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited