RCB Qualification scenario: अगर बारिश के चलते कम ओवर का हुआ मैच तो कैसे क्वालिफाई करेगी आरसीबी? जानें समीकरण

RCB Over Wise Qualification Scenario: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 68वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टक्कर चेन्नई सुपर किंग्स से होने वाली है। प्लेऑफ के नजरिए से ये मैच काफी महत्वपूर्ण है। ऐसे में अगर मैच में बारिश बाधा डालती है तो आरसीबी कैसे क्वालिफाई करेगी आइए जानते हैं।

आरसीबी का समीकरण (फोटो- BCCI/IPL)

RCB Over Wise Qualification Scenario: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु शनिवार (18 मई) को आईपीएल 2024 के अपने अंतिम लीग चरण मैच में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाला यह मैच आरसीबी के लिए जीतना जरूरी है क्योंकि हार या बारिश उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर देगी। वास्तव में, एक जीत उन्हें प्लेऑफ़ में जगह की गारंटी नहीं देगी जब तक कि वे कम से कम 18 रनों के अंतर से जीत न लें या 18.1 ओवर से कम समय में आवश्यक स्कोर का पीछा न कर लें।

सीएसके और आरसीबी के बीच मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है क्योंकि सीएसके के लिए भी बहुत कुछ दांव पर है। गत चैंपियन भी प्लेऑफ़ की दौड़ में हैं और आरसीबी के खिलाफ हार का जोखिम नहीं उठा सकते। हालांकि, उनके लिए समीकरण बहुत सरल है। एक जीत या ड्रा उनके लिए आगे बढ़ने के लिए पर्याप्त होगा, और यदि वे हारते हैं, तो उन्हें बस यह सुनिश्चित करना होगा कि हार का अंतर 18 रन से कम हो।

बेंगलुरु में बारिश के आसार

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शनिवार को होने वाला मैच बारिश से प्रभावित होने की संभावना है, क्योंकि AccuWeather पूर्वानुमान के अनुसार, बेंगलुरु में बारिश की 50% से अधिक संभावना है। ऐसे में मैच देरी से शुरू हो सकता है या कुछ ओवर कम हो सकते हैं, जिससे आरसीबी के लिए मुश्किलें बढ़ सकती है।

End of Article
SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें

Follow Us:
End Of Feed