WPL 2025: विमेंस प्रीमियर लीग से पहले आरसीबी को लगा बड़ा झटका, धाकड़ खिलाड़ी हुईं बाहर
Womens Premier League 2025, Sophie Molineux Ruled Out: महिला प्रीमियर लीग (WPL 2025) के नए सीजन के आगाज होने से पहले डिफेंडिंग चैम्पियन रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लोर को बड़ा झटका लगा है। टीम की स्टार खिलाड़ी चोटिल होने के कारण बाहर हो गई हैं। वह तीसरे लींग में नहीं खेल पाएंगी।
आरसीबी टीम की खिलाड़ी। (Source: BCCI/IPL)
Womens Premier League 2025, Sophie Molineux Ruled Out: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने गुरुवार को आगामी महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2025 के लिए चोटिल सोफी मोलिनक्स की जगह इंग्लैंड की ऑफ स्पिनर चार्ली डीन को अनुबंधित किया। डब्ल्यूपीएल ने एक बयान में कहा, "घुटने की चोट के कारण मोलिनक्स डब्ल्यूपीएल के तीसरे संस्करण में नहीं खेल पाएंगी। डीन 30 लाख रुपये में आरसीबी से जुड़ेंगी।"
24 वर्षीय गेंदबाजी ऑलराउंडर डीन ने इंग्लैंड के लिए 3 टेस्ट और 39 वनडे के अलावा 36 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सभी प्रारूपों में 122 विकेट लिए हैं।
मोलिनक्स को पिछले साल दिसंबर में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के पूरा होने के बाद चोट लगी थी और वह सीजन खेलने के लिए समय पर ठीक नहीं हो पाएंगी। बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज ऑलराउंडर डब्ल्यूपीएल 2024 में आरसीबी -महिला टीम का अहम हिस्सा थीं, उन्होंने 10 मैचों में सिर्फ 7.31 की इकॉनमी रेट से 12 विकेट लिए - जिसमें फाइनल में एक यादगार तीन विकेट का ओवर भी शामिल था, जिसने दिल्ली कैपिटल्स से मैच छीन लिया।
2024 के पूरे सीज़न में मोलिनक्स, आशा शोभना और पर्पल कैप विजेता श्रेयंका पाटिल के साथ शानदार स्पिन तिकड़ी का हिस्सा थी, क्योंकि उन्होंने विरोधियों के खिलाफ़ जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए आरसीबी की ट्रॉफी जीत में अहम भूमिका निभाई।
पिछले साल मिनी-नीलामी मेंआरसीबी ने उत्तराखंड की लेग स्पिनर प्रेमा रावत को 1.2 करोड़ रुपये में खरीदा, इससे पहले 2025 सीजन में खिताब की रक्षा के लिए अपनी टीम को पूरा करने के लिए जोशीता वीजे, राघवी बिष्ट और जगरावी पवार को 10-10 लाख रुपये में खरीदा था।
डब्ल्यूपीएल के लिए, बीसीसीआई ने मुंबई और बेंगलुरु के साथ दो नए स्थानों को पेश करने का फैसला किया है। इस साल लीग बड़ौदा और लखनऊ में भी आयोजित की जाएगी। प्रत्येक स्थान पर मैचों की विशिष्ट संख्या की पुष्टि होना बाकी है, क्योंकि डब्ल्यूपीएल का कार्यक्रम अभी घोषित नहीं किया गया है।
डब्ल्यूपीएल 2025 के लिए आरसीबी की टीम: स्मृति मंधाना (कप्तान), सब्बीनेनी मेघना, ऋचा घोष (विकेट कीपर), एलिस पेरी, जॉर्जिया वेयरहम, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, सोफी डिवाइन, रेणुका सिंह, चार्ली डीन, एकता बिष्ट, केट क्रॉस, कनिका आहूजा, डैनी व्याट-हॉज, प्रेमा रावत, जोशीता वीजे, राघवी बिष्ट और जगरवी पवार।
(आईएएनएस)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
शेखर झा author
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited