WPL 2023: जीत के साथ इस टीम ने प्लेऑफ में बनाई जगह, मंधाना की टीम हुई बाहर

UP Warriorz vs Gujarat Giants : मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में यूपी वॉरियर्ज ने गुजरात जाएंट्स को तीन विकेट से हराया। इसी जीत के साथ टीम पॉइंट टेबल में 8 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम 4 अंक के साथ चौथे नंबर पर है।

यूपी वॉरियर्ज। (Instagram)

UP Warriorz vs Gujarat Giants : विमेंस प्रीमियर लीग का रोमांच जारी है, लेकिन गुजरात जाएंट्स के खिलाफ यूपी वॉरियर्ज की जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की प्लेऑफ की उम्मीद खत्म हो गई। मुंबई के ब्रेबोन स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में यूपी वॉरियर्ज ने गुजरात जाएंट्स को तीन विकेट से हराया। इसी जीत के साथ यूपी वॉरियर्ज की टीम पॉइंट टेबल में 8 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है और प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम 4 अंक के साथ चौथे नंबर पर है और प्लेऑफ की रेस से अब बाहर हो गई है।

संबंधित खबरें

इन दो टीमों ने पहले बनाई जगह

संबंधित खबरें

यूपी वॉरियर्ज से पहले दो टीमों ने प्लेऑफ में जगह बना ली थी। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस का लीग में शानदार प्रदर्शन जारी है। टीम ने कुल छह में चे पांच मुकाबलों में जीत दर्ज की और 10 अंक के साथ पॉइंट टेबल में टेबल में टॉप पर बरकरार है। इसी तरह दिल्ली कैपिटल्स की टीम टेबल में दूसरे नंबर पर है। टीम ने कुल 6 मैचों में से 4 में जीत हासिल की और दो में हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली कैपिटल्स कुल 8 अंक के साथ टेबल में दूसरे नंबर पर है। वहीं, यूपी वॉरियर्ज की टीम ने कुल 7 मैचों में से चार में जीत हासिल की और 8 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है।

संबंधित खबरें
End Of Feed