RCB Retention List IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने किस खिलाड़ी को कितने करोड़ में किया रिटेन, यहां देखें पूरी लिस्ट

RCB Retention List IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन से पहले सारी टीमों द्वारा अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी गई है। इसमें आइए जानते हैं कि आईपीएल की सबसे प्रसिद्ध टीमों में शुमार रह चुकी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने किस खिलाड़ी को कितने करोड़ में रिटेन किया है।

आरसीबी की रिटेंशन लिस्ट

RCB Retention List 2025: दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल एक और धमाकेदार सीजन के लिए तैयार है। आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाने वाला है जिसमें कई बड़े खिलाड़ियों की बिक्री होने वाली है। मेगा ऑक्शन से पहले कुछ खिलाड़ियों को छोड़कर टीमों को बाकि प्लेयर्स को रिलीज करना पड़ता है। बचे हुए प्लेयर्स की टीमों द्वारा एक लिस्ट तैयार की जाती है जिसे रिटेंशन लिस्ट कहा जाता है। आईपीएल की सबसे प्रसिद्ध टीम में से एक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुरुवार (31 अक्टूबर 2024) को अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है। आइए जानते हैं कि टीम ने किस खिलाड़ी को कितने में रिटेन किया है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आईपीएल की सबसे प्रसिद्ध टीमों में से एक रही है। आरसीबी 17 सालों से खेल रही है लेकिन अभी तक एक भी खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है। आरसीबी की टीम ने 3 बार फाइनल खेला है लेकिन जीत का स्वाद नहीं चख पाई है। आईपीएल 2024 में फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में उतरी टीम ने प्लेऑफ में जगह बनाई थी लेकिन एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स से हार गए थे। आईपीएल 2024 में आरसीबी ने 15 मैच खेले थे और इसमें से 7 में जीत दर्ज की थी।

आरसीबी की आईपीएल 2025 के लिए रिटेंशन लिस्ट (RCB IPL 2025 Retention List)

खिलाड़ीकीतम
विराट कोहली21 करोड़
रजत पाटीदार11 करोड़
यश दयाल5 करोड़
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम हर साल काफी उम्मीदों के साथ उतरती है और अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद खिताब अभी तक नहीं जीत पाई है। आईपीएल 2025 में टीम ने जिन खिलाड़ियों को रिटेन किया है अब उन पर एक बार फिर से टीम को पहले खिताब की तलाश खत्म करने की जिम्मेदारी रहने वाली है। जो प्लेयर रिलीज हुए हैं उन्हें भी आरसीबी एक बार फिर से आईपीएल मेगा ऑक्शन में RTM कार्ड का उपयोग करके खरीद सकती है।
End Of Feed