RCB Retention List IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने किस खिलाड़ी को कितने करोड़ में किया रिटेन, यहां देखें पूरी लिस्ट
RCB Retention List IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन से पहले सारी टीमों द्वारा अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी गई है। इसमें आइए जानते हैं कि आईपीएल की सबसे प्रसिद्ध टीमों में शुमार रह चुकी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने किस खिलाड़ी को कितने करोड़ में रिटेन किया है।
आरसीबी की रिटेंशन लिस्ट
RCB Retention List 2025: दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल एक और धमाकेदार सीजन के लिए तैयार है। आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाने वाला है जिसमें कई बड़े खिलाड़ियों की बिक्री होने वाली है। मेगा ऑक्शन से पहले कुछ खिलाड़ियों को छोड़कर टीमों को बाकि प्लेयर्स को रिलीज करना पड़ता है। बचे हुए प्लेयर्स की टीमों द्वारा एक लिस्ट तैयार की जाती है जिसे रिटेंशन लिस्ट कहा जाता है। आईपीएल की सबसे प्रसिद्ध टीम में से एक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुरुवार (31 अक्टूबर 2024) को अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है। आइए जानते हैं कि टीम ने किस खिलाड़ी को कितने में रिटेन किया है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आईपीएल की सबसे प्रसिद्ध टीमों में से एक रही है। आरसीबी 17 सालों से खेल रही है लेकिन अभी तक एक भी खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है। आरसीबी की टीम ने 3 बार फाइनल खेला है लेकिन जीत का स्वाद नहीं चख पाई है। आईपीएल 2024 में फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में उतरी टीम ने प्लेऑफ में जगह बनाई थी लेकिन एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स से हार गए थे। आईपीएल 2024 में आरसीबी ने 15 मैच खेले थे और इसमें से 7 में जीत दर्ज की थी।
आरसीबी की आईपीएल 2025 के लिए रिटेंशन लिस्ट (RCB IPL 2025 Retention List)
खिलाड़ी | कीतम |
विराट कोहली | 21 करोड़ |
रजत पाटीदार | 11 करोड़ |
यश दयाल | 5 करोड़ |
आईपीएल 2024 में ऐसा था आरसीबी का स्क्वॉड
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, दिनेश कार्तिक, कैमरून ग्रीन, विशाक विजयकुमार, मनोज भंडागे, रजत पाटीदार, अनुज रावत, सुयश प्रबुदेसाई, आकाश दीप, रीस टॉपले, राजन कुमार, हिमांशु शर्मा, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोर, विल जैक्स, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited