Virat Kohli Century: जयपुर में गरजा किंग कोहली का बल्ला, जड़ दिया IPL 2024 का पहला शतक

virat century today : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 19वें मैच में चेज मास्टर विराट कोहली ने एक बार फिर से अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया है। कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का पहला शतक जड़ दिया है। ये उनके आईपीएल करियर का 8वां शतक है।

विराट कोहली

मुख्य बातें
  • विराट कोहली ने खेली शानदार पारी
  • जड़ दिया आईपीएल 2024 का पहला शतक
  • कोहली ने जयपुर में किया कमाल

Virat Kohli First century in IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 19वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने एक बार फिर से अपनी बल्लेबाजी से सभी को मुरीद बना लिया है। ओपनिंग करने आए कोहली ने 67 गेंदों पर शतक जड़ दिया है। ये आईपीएल 2024 का पहला शतक है। कोहली की ये आईपीएल के इतिहास की 8वीं सेंचुरी है। इसी के साथ उन्होंने टूर्नामेंट में एक बार फिर से अपना नाम रोशन कर दिया है।

राजस्थान के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स का मैच जीतना बेहद जरूरी है। ऐसे में इस महत्वपूर्ण मुकाबले में शुरुआत से ही विराट कोहली ने अपना 100 प्रतिशत दांव पर लगा दिया। कोहली ने पहले तेज गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। उन्होंने नांद्रे बर्गर को शॉर्ट पिच गेंद पर भी बेहद लंबा छक्का जड़ा। इस शॉट को देखकर हर कोई हैरान रह गया था। कोहली ने अपनी पारी के दौरान 12 चौके और 4 छक्के जड़े। उनकी इनिंग के बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 183 रनों का स्कोर खड़ा किया है।

विराट कोहली ने रचा इतिहासविराट कोहली ने इस मैच में इंडियन प्रीमियर लीग के रिकॉर्ड बुक में अपना नाम एक बार फिर से स्वर्णिम अक्षरों में लिख दिया है। कोहली के आईपीएल में 7500 रन पूरे हो गए हैं। वे आईपीएल के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए ्हैं। आईपीएल के पहले सीजन से खेल रहे कोहली ने ये सारे रन केवल एक फ्रेंचाइज के लिए बनाए हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, नंद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल

End Of Feed