RCB Unbox Event: क्रिस गेल ने किया डांस तो हर्षल पटेल ने थामा गिटार, कुछ इस तरह किया फैंस ने RCB का स्वागत, देखें वीडियो
RCB Unbox Event: बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में आरसीबी के अनबॉक्स इवेंट का आयोजन किया गया। इस इवेंट में आरसीबी के खिलाड़ियों का अलग-अलग अंदाज सामने आया। इस दौरान क्रिस गेल ने डांस किए तो हर्षल पटेल गिटार बजाते हुए नजर आए। कोहली ने वीडियो शेयर कर फैंस का शुक्रिया अदा किया।
क्रिस गेल ने लगाए ठुमके
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम द्वारा एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में आरसीबी अनबॉक्स इवेंट का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विराट कोहली, क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स ने शिरकत की जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में फैंस स्टेडियम पहुंचे। फैंस का उत्साह देखने लायक था। इस कार्यक्रम के द्वारा आरसीबी ने नए सीजन के लिए अपनी जर्सी लांच की।
विराट ने शेयर किया वीडियो
विराट ने इस कार्यक्रम का एक वीडियो शेयर किया है और फैंस का शुक्रिया अदा किया। विराट द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल डांस करते और फैंस का अभिवादन करते नजर आ रहे है। इसमें उनका साथ एबी डिविलियर्स दे रहे हैं। कोविड-19 के कारण आरसीबी की टीम 3 साल बाद अपने फैन के सामने उपस्थित हुई थी। 2019 के बाद पहली बार HOME-AWAY फॉर्मेट में खेला जाएगा।
खिलाड़ियों का दिखा अलग अंदाज
इस कार्यक्रम में आरसीबी के खिलाड़ियों का अजब-गजब अंदाज भी देखने को मिला। जहां गिटार पर हर्षल पटेल नजर आए तो वहीं कप्तान फाफ डुप्लेसिस फैंस के साथ सेल्फी लेते नजर आए। डुप्लेसिल इस दौरान फैंस के साथ गर्मजोशी से मिलते नजर आए। उन्होंने पहली बार चिन्नास्वामी के मैदान पर प्रैक्टिस भी की।
इसके अलावा विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल भी एक दूसरे के साथ हंसी-मजाक के मूड में दिखे। आरसीबी आज तक आईपीएल का एक भी खिताब नहीं जीत पाई है। 2016 में टीम फाइनल में पहुंची थी, जिसमें विराट कोहली ने 4 शतक सहित कुल 973 रन बनाए थे। इस बार टीम की कोशिश होगी कि वह पहली बार खिताब पर कब्जा करे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें
IEC 2024: भारत का सबसे लोकप्रिय खेल बनेगा पिकलबॉल, जमीनी स्तर पर सुविधाएं विकसित करने की है दरकार
Vijay Kumar Retirement: ओलंपिक मेडलिस्ट विजय कुमार ने बताया- कब और कहां कहेंगे शूटिंग को अलविदा
रोहित या राहुल कौन करे गाबा में ओपनिंग? रिकी पॉन्टिंग ने दी टीम इंडिया को सलाह
भारत या ऑस्ट्रेलिया? तीसरे टेस्ट के आगाज से पहले सुनील गावस्कर ने बताया किस टीम के पास है लय
World Chess Championship: डी गुकेश ने रचा इतिहास, बने चेस इतिहास के सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन, पीएम मोदी ने दी बधाई
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited