RCB vs CSK Playing 11: महामुकाबले में बड़े बदलाव के साथ उतरेगी आरसीबी और सीएसके, देखें संभावित प्लेइंग 11
RCB vs CSK Playing 11 Today Match( कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस आज के मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन): आईपीएल 2024 में हर रोज कई रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार (18 मई 2024) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टक्कर चेन्नई सुपर किंग्स से होने वाली है। आइए जानते हैं कि इस महामुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग 11 कैसी होगी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग 11
RCB vs CSK Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का कारवां अपने अंत की ओर बढ़ गया है और शनिवार को लीग स्टेज के अंतिम हफ्ते में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टक्कर चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) से होने वाली है। प्लेऑफ की नजरिए से ये मुकाबला बेहद ही जरूरी है ऐसे में दोनों ही टीमें अपनी बेस्ट प्लेइंग 11 खिलाना चाहेगी। इस मैच में दोनों ही टीमों के कई बड़े खिलाड़ी मौजूद नहीं है जिनकी कमी जरूर खलने वाली है।
CSK vs RCB Dream11 Today Match in Hindi
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अब तक 32 आईपीएल मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें 21 मैच चेन्नई ने जीते हैं, जबकि 10 मैचों में बैंगलोर की टीम विजयी रही है। एक मैच बेनतीजा रहा था है। भले ही चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा हो लेकिन फिर भी टीम सीएसके को हराने का दमखम रखती है। आरसीबी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है और 5 मैच जीतकर आ रही है।
ग्लेन मेक्सवेल की होगी एंट्री
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बड़ा झटका लगा है। दरअसल इस मैच में स्टार ऑलराउंडर विल जैक्स और तेज गेंदबाज रिस टॉप्ली उपलब्ध नहीं है। वे टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए इंग्लैंड चले गए हैं। ऐसे में टीम को जरूरी बदलाव करना पड़ेगा। विल जैक्स की जगह टीम में धाकड़ ऑलराउंडर ग्लेन मेक्सवेल की एंट्री होगी। मेक्सवेल का टूर्नामेंट अब तक कुछ खास नहीं रहा है लेकिन नॉकआउट मैचों में वे टीम के लिए ढाल बन सकते हैं। मेक्सवेल चिन्नास्वामी की पिच पर स्पिन गेंदबाजी का भी विकल्प देते हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स को करना पड़ेगा बदलाव
आरसीबी की तरह सीएसके को भी इंग्लैंड के खिलाड़ियों का स्वदेश लौटने से नुकसान हुआ है। टीम के शानदार ऑलराउंडर मोईन अली इस मैच में उपलब्ध नहीं होंगे। मोईन गेंदबाजी से ज्यादा बल्लेबाजी में योगदान दे रहे थे। ऐसे में उनकी जगह एक बल्लेबाज ले सकता है। टीम में समीर रिजवी को एक बार फिर से मौका दिया जा सकता है। अजिंक्य रहाणे पिछले मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे, खराब फॉर्म से जूझ रहे रहाणे को इस मुकाबले में भी बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। टीम के पास ऐसे में रचिन रवींद्र को एक और मौका देने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं है।
Top 5 Player Watch Out Today Match RCB vs CSK
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग 11 (RCB Predicted playing 11)
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान) महिपाल लोमरोर, रजत पाटीदार, ग्लेन मेक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक( विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा।
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग 11 (CSK Predicted playing 11)
रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर) शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, सिमरजीत सिंह, महेश थीक्षाना, रवींद्र जड़ेजा, तुषार देशपांडे।
Virat Last Match With Dhoni CSK vs RCB Today Match
दोनों टीमों के स्क्वॉड (RCB vs CSK Squads)
चेन्नई सुपर किंग्स: रूतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रविंद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी, महीष तीक्षणा, तुषार देशपांडे, शार्दुल ठाकुर, शाइक रशीद, मोईन अली, निशांत सिंधू, मिचेल सेंटनेर, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, मुकेश चौधरी, सिमरनजीत सिंह, आर एस हंगरगेकर, अरावेली अवनीश।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉप्ली, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरन ग्रीन, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्युसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
India Open Badminton 2025: इंडिया ओपन में खत्म हुआ भारतीय अभियान, सेमीफाइनल में हारे सात्विक-चिराग
1xBet ILT20 के लिए Desert Vipers को स्पोंसर करेगा: हमें भारत के बाहर क्रिकेट के विकास में योगदान देने की खुशी है
ICC Champions Trophy 2025: स्टार कमेंटेटर ने उठाए मोहम्मद सिराज को टीम से बाहर किए जाने पर सवाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited