RCB vs CSK Playing 11: महामुकाबले में बड़े बदलाव के साथ उतरेगी आरसीबी और सीएसके, देखें संभावित प्लेइंग 11

RCB vs CSK Playing 11 Today Match( कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस आज के मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन): आईपीएल 2024 में हर रोज कई रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार (18 मई 2024) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टक्कर चेन्नई सुपर किंग्स से होने वाली है। आइए जानते हैं कि इस महामुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग 11 कैसी होगी।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग 11

RCB vs CSK Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का कारवां अपने अंत की ओर बढ़ गया है और शनिवार को लीग स्टेज के अंतिम हफ्ते में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टक्कर चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) से होने वाली है। प्लेऑफ की नजरिए से ये मुकाबला बेहद ही जरूरी है ऐसे में दोनों ही टीमें अपनी बेस्ट प्लेइंग 11 खिलाना चाहेगी। इस मैच में दोनों ही टीमों के कई बड़े खिलाड़ी मौजूद नहीं है जिनकी कमी जरूर खलने वाली है।
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अब तक 32 आईपीएल मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें 21 मैच चेन्नई ने जीते हैं, जबकि 10 मैचों में बैंगलोर की टीम विजयी रही है। एक मैच बेनतीजा रहा था है। भले ही चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा हो लेकिन फिर भी टीम सीएसके को हराने का दमखम रखती है। आरसीबी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है और 5 मैच जीतकर आ रही है।

ग्लेन मेक्सवेल की होगी एंट्री

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बड़ा झटका लगा है। दरअसल इस मैच में स्टार ऑलराउंडर विल जैक्स और तेज गेंदबाज रिस टॉप्ली उपलब्ध नहीं है। वे टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए इंग्लैंड चले गए हैं। ऐसे में टीम को जरूरी बदलाव करना पड़ेगा। विल जैक्स की जगह टीम में धाकड़ ऑलराउंडर ग्लेन मेक्सवेल की एंट्री होगी। मेक्सवेल का टूर्नामेंट अब तक कुछ खास नहीं रहा है लेकिन नॉकआउट मैचों में वे टीम के लिए ढाल बन सकते हैं। मेक्सवेल चिन्नास्वामी की पिच पर स्पिन गेंदबाजी का भी विकल्प देते हैं।
End Of Feed