दिल्ली कैपिटल्स ने जीता मैच

आरसीबी बनाम दिल्ली कैपिटल्स ड्रीम 11 टीम
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 24वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का सामना दिल्ली कैपिटल्स (Royal Challengers Bengaluru vs Delhi Capitals) से होने वाला है। इस मैच का आयोजन बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M. Chinnaswamy Stadium) में किया जा रहा है। इस मैच में आरसीबी की कप्तानी रजत पाटीदार (Rajat Patidar) कर रहे हैं। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी अक्षर पटेल (Axar Patel) के पास है। दोनों ही टीमें विजय रथ पर सवार हैं और अंक तालिका में टॉप 4 में मौजूद हैं। आरसीबी जहां 3 में से 3 मैच जीतकर टॉप पर मौजूद हैं। वहीं दूसरी ओर आरसीबी की टीम 4 में से 3 मैच जीतकर तीसरे नंबर पर मौजूद है। दोनों ही टीमें अपना पिछला मैच जीतकर आ रही है ऐसे में दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। इस मैच में कई बड़े खिलाड़ी खेलेंगे इसमें से परफेक्ट ड्रीम 11 टीम चुनना बेहद मुश्किल काम है ऐसे में हम आपको कई ऑप्शन देने वाले हैं जिसमें से आप अपनी बेस्ट फैंटसी टीम बना सकते हैं।
RCB vs DC Pitch Report: यहां क्लिक करके जानिए आज के बेंगलुरू-दिल्ली मैच की पिच का हाल
आरसीबी अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को 12 रनों से हराया था, जिसमें विराट कोहली ने 67 रन बनाए थे। एक जीत को छोड़कर, टीम अपने बल्लेबाजी और गेंदबाजी विभाग के साथ शानदार फॉर्म में है।दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन में अब तक सबसे लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम रही है। तीन मैच जीतने के बाद, वे अजेय हैं। केएल राहुल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 77 रनों की कप्तानी पारी खेली, जिससे उन्हें 25 रनों से जीत मिली, जो उनकी आखिरी जीत थी। सामूहिक रूप से, उनका लाइनअप शानदार रहा है, और उन्हें हराना बेहद मुश्किल है।दोनों टीमों ने आईपीएल में 31 मैच खेले हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 31 मैचों में से 11 जीते हैं, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उनमें से 20 जीते हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के इन खिलाड़ियों पर नजर (RCB Players to watch out for in IPL 2025)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम की तरफ से इस सीजन में कई खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया है। टीम की तरफ से बल्लेबाजी में जहां विराट कोहली (Virat Kohli) ने 164 रन बनाए हैं वहीं कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) और फिल सॉल्ट (Phil Salt) भी 161 और 101 रनों के साथ मौजूद हैं। इसके अलावा नीचे आकर टिम डेविड भी जमकर प्रहार कर रहे हैं। वहीं गेंदबाजी में जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) लगातार विकेट ले रहे हैं और 8 शिकार कर चुके हैं। इसके अलावा कृणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने भी स्पिन की कमान संभाल रखी है। इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार भी रनों पर अंकुश लगा रहे हैं।
दिल्ली कैपिटल्स के इन खिलाड़ियों पर नजर (DC players to watch out for in IPL 2025)
दिल्ली कैपिटल्स की टीम की तरफ से सभी बल्लेबाजों ने मिलकर अपना योगदान दिया है। टीम की तरफ से केएल राहुल (KL Rahul) ने 92 रन बनाए हैं। वहीं फाफ डु प्लेसिस (Faf du plessis) ने भी 72 रन बनाए हैं। इसके अलावा आशुतोष शर्मा नीचे आकर कई दमदार पारियां खेल रहे हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने 3 मैचों में 9 विकेट लिए हैं। वहीं कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने 6 विकेट लिए हैं। इसके अलावा विप्राज निगम ने भी 3 विकेट लिए हैं।
दोनों टीमों के स्क्वॉड (RCB vs DC Squads)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम (RCB Squad vs Delhi Capitals)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू: रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, यश दयाल, जोश हेजलवुड, फिल सॉल्ट, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, रसिख सलाम, सुयश शर्मा, कृणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वस्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह और मोहित राठी।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम (DC Squad vs RCB)अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), जेक फ्रेजर-मैकगर्क, करुण नायर, फाफ डु प्लेसी, डोनोवन फरेरा, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, दर्शन नालकंडे, विप्रज निगम, अजय मंडल, मनवंत कुमार, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी, मिशेल स्टार्क, टी नटराजन, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, दुष्मंता चामीरा, कुलदीप यादव।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

हैरान हूं, बुमराह के अलावा कप्तानी की रेस में किसी और नाम की चर्चा पर, मांजरेकर ने उठाया सवाल

बीसीसीआई ने जारी किया WTC फाइनल के मद्देनजर फरमान, 8 खिलाड़ी होंगे प्लेऑफ से बाहर

India Women Squad: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान, विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया की हुई वापसी

IPL 2025: कोलकाता के खिलाफ मैच से पहले आरसीबी से जुड़े दो विस्फोटक बल्लेबाज

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्राइज मनी हुई दोगुनी, हारकर भी करोड़पति बनी टीम इंडिया
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited