दिल्ली ने बेंगलुरू को हराया
IPL 2025, RCB vs DC Pitch Report In Hindi Today Match: आज (10 April 2025) इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 18 में बड़ा मैच होने वाला है। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से होगा। मुकाबला बेंगलुरू में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टीम ने 4 मैचों में से 3 में जीत दर्ज की है। जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने अपने खेले गए तीन में से तीनों मुकाबले जीते हैं। यहां हम जानेंगे बेंगलुरू-दिल्ली आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट और इस मैदान से जुड़े कुछ खास आंकड़े।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच की पिच रिपोर्ट
- आईपीएल 2025 में आज 24वां मैच खेला जाएगा
- आमने-सामने होंगी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और दिल्ली कैपिटल्स
- बेंगलुरू बनाम गुजरात मैच बेंगलुरू में आयोजित होगा
RCB vs DC Pitch Report In Hindi Today Match IPL 2025: टी20 क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग में आज रोमांचक मुकाबले की बारी है। इस मैच में टकराएंगी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और दिल्ली कैपिटल्स (Royal Challengers Bengaluru vs Delhi Capitals) की टीमें। दोनों टीमों के बीच ये मैच बेंगलुरू (Bengaluru) में आयोजित होने वाला है। इससे पहले इन दोनों टीमों का ट्रैक रिकॉर्ड कैसा रहा है पहले ये जान लेते हैं। अब तक आरसीबी ने सीजन में 4 मैचों में सिर्फ एक मैच गंवाया है और वे अंक तालिका में 6 अंक लेकर तीसरे नंबर पर हैं। उनका नेट रन रेट 1.015 है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स टीम ने अपने सभी तीन मैच जीते हैं और 6 अंक लेकर वे अंक तालिका में दूसरे नंबर पर हैं। दिल्ली का नेट रन रेट इस समय 1.257 है। आईपीएल में दूसरे और तीसरे नंबर की इन दोनों टीमों के बीच होने वाली भिड़ंत दिलचस्प होने वाली है। ये मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस 7:00 बजे होगा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की कमान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) के हाथों में है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी अक्षर पटेल (Axar Patel) कर रहे हैं।
आज आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाले इस महामुकाबले से पहले आइए आपको बताते हैं कि आईपीएल इतिहास में इन दोनों टीमों की टक्कर का आंकड़ों में इतिहास क्या कहता है। बेंगलुरू और दिल्ली के बीच अब तक आईपीएल इतिहास में 31 मैच खेले गए हैं। इन मैचों में दिल्ली कैपिटल्स ने जहां 11 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं बेंगलुरू की टीम ने 19 बार दिल्ली की टीम को शिकस्त दी है। आज दोनों टीमों के बीच आईपीएल मैच बेंगलुरू में होने जा रहा है तो यहां के आंकड़े भी जान लेते हैं। दिल्ली और बेंगलुरू के बीच अब तक आईपीएल इतिहास में बेंगलुरू के मैदान पर 12 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिनमें 7 मुकाबले मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने अपने नाम किए हैं, जबकि 4 मैचों में दिल्ली को जीत मिली है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू बनाम दिल्ली कैपिटल्स आज के मैच की पिच रिपोर्ट (RCB vs DC Pitch Report)
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आज बेंगलुरू और दिल्ली के बीच खेला जाने वाला रोमांचक मुकाबला बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेला जाएगा। इस मैदान की पिच हमेशा से बल्लेबाजों को फायदा देती आई है। यहां पर मौजूद छोटी बाउंड्री बल्लेबाजों को आसानी से गेंदबाज को चौके-छक्कों के लिए पहुंचाने में मदद करती हैं। जबकि गेंदबाजों के लिए यहां हमेशा से चुनौतियां रही हैं। अब तक आईपीएल 2025 में इस मैदान पर सिर्फ एक मैच बेंगलुरू और गुजरात के बीच खेला गया है। उस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 169 रन बनाए थे, लेकिन मेहमान गुजरात की टीम ने आसानी से 17.5 ओवर में सिर्फ 2 विकेट गंवाते हुए इस लक्ष्य को हासिल कर लिया था। ये साफ बताता है कि पहली पारी हो या दूसरी, यहां बल्लेबाज हमेशा ही हावी रहने वाले हैं। इस ग्राउंड पर अब तक आईपीएल इतिहास में खेले गए मैचों में सबसे बड़ा टीम स्कोर (287/3) आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद ने मेजबान बेंगलुरू की टीम के खिलाफ खड़ा किया था। वहीं, यहां लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत साल 2010 में आरसीबी के खिलाफ डेक्कन चार्जर्स टीम ने 186 का टारगेट हासिल करते हुए की थी। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर पहली पारी का औसत स्कोर 168 रन है। यहां अब तक खेले गए 96 आईपीएल मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 41 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि 51 मैचों में टारगेट हासिल करने वाली टीम को जीत मिली है।
बेंगलुरू में खेले गए पिछले 5 आईपीएल मैचों के स्कोरकार्ड (Scorecards Of Last 5 IPL Matches Played At Bengaluru)
मैच की तारीख | दोनों टीमें | मुकाबले का स्कोरकार्ड | नतीजा |
15 अप्रैल 2024 | बेंगलुरू-हैदराबाद | हैदराबाद- 287/3, बेंगलुरू- 262/7 | हैदराबाद 25 रन से जीता |
4 मई 2024 | बेंगलुरू-गुजरात | गुजरात- 147 ऑलआउट, बेंगलुरू- 152/6 (13.4 ओवर) | बेंगलुरू 4 विकेट से जीता |
12 मई 2024 | बेंगलुरू-दिल्ली | बेंगलुरू- 187/9, दिल्ली- 140 ऑलआउट | बेंगलुरू 47 रन से जीता |
18 मई 2024 | बेंगलुरू-चेन्नई | बेंगलुरू- 218/5, चेन्नई- 191/7 | बेंगलुरू 27 रन से जीता |
2 अप्रैल 2025 | गुजरात-बेंगलुरू | बेंगलुरू- 169/8, गुजरात- 170/2 (17.5 ओवर) | गुजरात 8 विकेट से जीता |
आज बेंगलुरू-दिल्ली आईपीएल मैच में इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें (Players To Watch Out For In RCB vs DC IPL Match Today)
आईपीएल में आज आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाले मैच में कई धाकड़ खिलाड़ियों की भिड़ंत देखने को मिलने वाली है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की तरफ से जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood), विराट कोहली (Virat Kohli), फिल सॉल्ट (Phil Salt), यश दयाल (Yash Dayal), कप्तान रजत पाटीदार, भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) और टिम डेविड (Tim David) पर फैंस की नजरें रहेंगी। वहीं दिल्ली कैपिटल्स टीम के लिए कप्तान अक्षर पटेल के साथ-साथ जैक-फ्रेजर मैकगर्क (Jack Fraser-McGurk), कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav), अभिषेक पोरेल (Abhishek Porel) और मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) से सबसे ज्यादा उम्मीदें रहेंगी।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और दिल्ली कैपिटल्स की आईपीएल 2025 टीमें (Royal Challengers Bengaluru And Delhi Capitals IPL 2025 Squads)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम: रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, यश दयाल, जोश हेजलवुड, फिल सॉल्ट, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, रसिख सलाम, सुयश शर्मा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी, कृणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा और स्वस्तिक चिकारा।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम: अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, करुण नायर, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, कुलदीप यादव, टी नटराजन, मिशेल स्टार्क, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, मोहित शर्मा, फाफ डु प्लेसिस, मुकेश कुमार, दर्शन नालकंडे, विप्रज निगम, दुष्मंता चमीरा, डोनोवन फरेरा, अजय मंडल, मानवंत कुमार, माधव तिवारी और त्रिपुराना विजय।
आज बेंगलुरू में कैसा रहेगा मौसम (Bengaluru Weather Forecast Today)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाले आज के मैच से पहले जान लेते हैं कि आज बेगंलुरू का मौसम कैसा रहने वाला है। बेंगलुरू में आज बादलों की मौजूदगी रहेगी। बारिश की आशंका नहीं है। उमस बहुत रहने वाली है। बेंगलुरू में आज का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेंटीग्रेड तक रह सकता है, वहीं न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने का अनुमान है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

RCB vs KKR Pitch Report: बेंगलुरू और कोलकाता के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

Doha Diamond League: 3000 मीटर स्टीपलचेस में भारत की पारुल चौधरी ने बनाया नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड

Doha Diamond League: नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग में रचा इतिहास, करियर में पहली बार किया पार 90 मीटर मार्क

दो साल लगेंगे, संभावित टेस्ट कप्तान पर सुनील गावस्कर की तीखी टिप्पणी

इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया-ए टीम का हुआ ऐलान, इस खिलाड़ी के हाथ आई कमान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited