RCB vs DC Pitch Report: बैंगलोर और दिल्ली के बीच होने वाले आज के मैच की पिच रिपोर्ट
IPL 2024, RCB vs DC Pitch Report Today Match In Hindi: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज सुपर संडे का दूसरा मैच शाम को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा। दोनों ही टीमों के लिए ये मैच करो या मरो का मुकाबला है अगर उन्हें अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखना है। ये मैच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। आपको यहां हम बताएंगे कि कैसी है इस ग्राउंड की पिच रिपोर्ट, मैदान के दिलचस्प आंकड़े और इस वेन्यू पर दोनों टीमों का कैसा रहा है अब तक का ट्रैक रिकॉर्ड।
बैंगलोर-दिल्ली मैच की पिच रिपोर्ट
- इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज सुपर संडे का दूसरा मैच
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम दिल्ली कैपिटल्स को देगी चुनौती
- आरसीबी के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा मुकाबला
IPL 2024, RCB vs DC Pitch Report Today Match: टी20 क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग आईपीएल के 17वें संस्करण में आज का दूसरा मुकाबला शाम 7.30 बजे से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच होगा। मुकाबला बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy) में होगा। इस मुकाबले में खेलने वाली दोनों टीमें आईपीएल प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई हैं इसलिए दोनों को ये मैच किसी भी हाल में जीतना होगा। जो भी ये मुकाबला हारा, उसका प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होना आज तय है। दिल्ली की टीम अपने कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बिना उतरेगी क्योंकि उन पर धीमी ओवर गति के लिए एक मैच का प्रतिबंध लगा है, वहीं सबकी नजरें बैंगलोर के धुरंधर खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) पर रहेंगी।
बैंगलोर और दिल्ली के बीच होने वाले इस आईपीएल मुकाबले से पहले आइए जान लेते हैं कि इन दोनों टीमों का आईपीएल इतिहास में आमने-सामने का ट्रैक रिकॉर्ड और आंकड़े क्या कहते हैं। बैंगलोर-दिल्ली के बीच आईपीएल इतिहास में अब तक 30 मैच खेले जा चुके हैं। इन तीस मैचों में 18 मैच आरसीबी ने जीते हैं जबकि 11 मुकाबले दिल्ली कैपिटल्स ने जीते हैं। वहीं 1 मैच रद्द हो गया था। आज होने वाले मुकाबले में जिन खिलाड़ियों पर सबकी नजरें रहने वाली हैं, उनमें बैंगलोर की तरफ से विराट कोहली के अलावा कप्तान फाफ डुप्लेसी (Faf du Plessis), कैमरन ग्रीन (Cameron Green), ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) और रजत पाटीदार (Rajat Patidar) से उम्मीदें रहेंगी। दूसरी तरफ, दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से पंत की जगह कप्तानी करने वाले अक्षर पटेल (Axar Patel) के अलावा कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav), जेक फ्रेजर-मैकगर्क (Jake Frazer-McGurk) और एनरिच नॉर्किया (Anrich Nortje) पर नजरें रहेंगी।
बैंगलोर-दिल्ली मैच पिच रिपोर्ट (RCB vs DC Pitch Report Today Match)
आज होने वाला बैंगलोर और दिल्ली का आईपीएल मैच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। ये दोनों टीमों का इस सीजन में पहला मुकाबला है इसलिए ये और भी रोचक होगा। पिच की बात करें तो बेंगलुरू की पिच बल्लेबाजों के लिए सदाबहार रही है और यहां रन बनना तय हैं। गेंदबाजों में तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिल सकती है लेकिन बल्लेबाजों से उनको भी बचकर रहना होगा। अब तक इस सीजन में बेंगलुरू के मैदान पर 5 मैच खेले गए हैं और सभी मैचों में खूब रन बने हैं, लेकिन एक हकीकत ये भी है कि पिछले मुकाबले में यहां पर इस सीजन में सबसे कम रन बने हैं। गुजरात और बैंगलोर के बीच खेले गए उस मैच में गुजरात टाइटंस 147 रन पर सिमट गई थी, हालांकि जवाब में बैंगलोर का बल्ला गरजता दिखा और उन्होंने 13.4 ओवर के अंदर 4 विकेट से मैच जीत लिया।
इस ग्राउंड पर बैंगलोर और दिल्ली के आंकड़े (RCB and DC Stats At Bengaluru)
बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल्ली और मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अब तक 11 मुकाबले हुए हैं। इन मैचों में 6 मैच बैंगलोर की टीम ने जीते हैं, वहीं 4 मैचों में दिल्ली को जीत मिली, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा था। इन दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर आखिरी मुकाबला पिछले आईपीएल सीजन में आयोजित हुआ था। उस मैच में बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी की थी और विराट के अर्धशतक के जरिए 20 ओवर में 6 विकेट खोते हुए 174 रन बनाए थे। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 151 रन ही बना सकी थी और बैंगलोर ने मुकाबला 23 रनों से जीत लिया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
PAK vs WI Day 2 Live Cricket Score: मुल्तान टेस्ट में ड्राइविंग सीट पर पाकिस्तान, वेस्टइंडीज की पहली पारी 137 पर सिमटी
ICC Champions Trophy 2025: चोटिल जसप्रीत बुमराह को मिली टीम इंडिया में जगह, आगरकर ने दिया फिटनेस अपडेट
Rohit Sharma Ranji Return: 10 साल बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी करेंगे हिटमैन, इस टीम के खिलाफ उतरेंगे रोहित
ICC Champions Trophy 2025 India Squad Live: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी, इस खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी
2025 Champions Trophy India Squad,आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी इंडिया स्क्वाड LIVE: चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसी है भारत की दमदार टीम, हिटमैन की कप्तानी में उतरेगी हमारी पलटन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited