रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ दिल्ली ने जीता टॉस, लिय यह फैसला

बेंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज मेजबान टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और मेहमान टीम दिल्ली कैपिटल्स की टीम आमने-सामने है। इस मुकाबले में फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में आरसीबी और अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली की टीम उतरी। दिल्ली कैपिटल्स की टीम दो बदलाव के साथ उतरी है। ऋषभ पंत की जगह कुमार कुशाग्र को टीम में शामिल किया है। इसके अलावा रसिख धर की टीम में एंट्री हुई है।रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम में कोई बदलाव नहीं है।

विराट कोहली और अक्षर पटेल। (फोटो- IPL/BCCi)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला आरसीबी के होम ग्राउंड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। आईपीएल के मौजूदा सीजन में आरसीबी का अपने घर में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा। इस मुकाबले से पहले टीम अपने घर में 5 मैच खेली है, जिसमें से दो मैचों में जीत और तीन मैच में हार का सामना करना पड़ा है। टीम अपने घर में एक और जीत हासिल करने के इरादे से उतरी है।

इस मुकाबले से पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 12 मैचों में से 6 मैचों में जीत और इतने ही मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। टीम 12 अंक के साथ पॉइंट टेबल में 5वें नंबर पर है। वहीं, आरसीबी की टीम को 12 मैचों में से 5 मैचों में जीत और 7 मैचों में हार मिली है। टीम 10 अंक के साथ टेबल में 7वें नंबर पर है।

बेंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मेजबान टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर पहले बल्लेबाजी करने उतरी।

End Of Feed