RCB vs DC: मैदान पर कदम रखते ही कोहली बनाएंगे 'विराट' रिकॉर्ड, IPL में ऐसा करने वाले बन जाएंगे पहले खिलाड़ी

Virat Kohli to complete 250 IPL Matches for RCB: इंडियन प्रीमियर लीग के 60वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टक्कर दिल्ली कैपिटल्स से होने वाली है। इस मुकाबले में चेज मास्टर विराट कोहली एक बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं।

Virat Kohli ipl 2024

विराट कोहली (फोटो- AP)

Virat Kohli to complete 250 IPL Matches for RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज विराट कोहली मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीज़न के अपने 13वें मैच के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने के लिए तैयार हैं। विराट कोहली आईपीएल इतिहास में 250 मैचों में किसी एक फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व करने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।

बेंगलुरु की टीम आईपीएल 2024 के 62वें मैच में रविवार को अपने घरेलू मैदान एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी। ये मैच दोनों ही टीमों के लिए जीतना बेहद जरूरी है। आरसीबी अगर ये मैच हार जाती है तो वे प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी हार उनके टूर्नामेंट से बाहर होने के रास्ते खोल सकती है।

CSK vs RR Live score in Hindi Today

धोनी-रोहित के खास क्लब में शामिल होंगे विराट

विराट कोहली आईपीएल के इतिहास में 250 मैच खेलने वाले चौथे क्रिकेटर बन जाएंगे। चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी, मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और आरसीबी के विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक इससे पहले ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।

CSK vs RR Dream11 Today Match

IPL 2024, RCB vs DC Dream11 Prediction

लंबे समय से आरसीबी से जुड़े विराट

35 वर्षीय बल्लेबाज 250 मैचों में किसी एक फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व करने वाले पहले क्रिकेटर बन जाएंगे। विराट आईपीएल की शुरुआत से ही आरसीबी का हिस्सा हैं। उन्हें आरसीबी ने 20 लाख रुपये में खरीदा था। उन्होंने अपने डेब्यू सीज़न में 13 मैचों में 15.00 की औसत और 105.10 की स्ट्राइक रेट से 165 रन बनाए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited