RCB vs GG WPL 2025 Pitch Report: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम गुजरात जायंट्स की पिच रिपोर्ट
RCB vs GG WPL 2025 1st Match Pitch Report Today Match In Hindi: विमेंस प्रीमियर लीग 2025 का आगाज आज (14 फरवरी 2025) से हो रहा है। इसके पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टक्कर गुजरात टाइटंस से होने वाली है। आइए जानते हैं कि इस धमाकेदार मैच में पिच का हाल कैसा रहने वाला है।

विमेंस प्रीमियर लीग 2025 आरसीबी बनाम गुजरात जायंट्स पिच रिपोर्ट
Royal Challengers Bengaluru Women vs Gujarat Giants Women WPL 2025 Pitch Report: महिला प्रीमियर लीग 2025 (WPL 2025) के पहले मैच में गुजरात जायंट्स (GG) का मुकाबला मौजूदा चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होगा। यह मैच शुक्रवार (14 फरवरी) को वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में आरसीबी की कप्तानी स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) करेंगी वहीं दूसरी ओर गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) की कमान एश्ले गार्डनर (Ashleigh Gardner) के पास है। WPL के पिछले सीजन में दोनों टीमों का सफर काफी अलग रहा था। RCB ने अपना पहला WPL खिताब जीतने के लिए शुरुआत से ही दमखम दिखाया था। एलिमिनेटर में चैंपियन मुंबई इंडियंस को हराने से पहले वे लीग चरण में अंक तालिका में तीसरे स्थान पर थी। फाइनल में स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर खिताब जीता।दूसरी ओर, GG ने पिछले साल एक कठिन सीजन का सामना किया था। वे लीग चरण में शीर्ष तीन में रहने में विफल रहे। वे अपने 8 लीग खेलों में से केवल 2 जीतने में सफल रहे और अंततः अंक तालिका में सबसे नीचे रहे।
विमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास में गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम की चार बार टक्कर हुई है। इसमें दोनों में से किसी को भी बढ़त हासिल नहीं है। दोनों टीमों ने 2-2 मैच जीते हैं ऐसे में बराबरी की टक्कर देखने को मिल रही है। दोनों ही टीमें ऐसे में इस मैच को जीतकर आगे बढ़ना चाहेगी। इस मैच में आरसीबी की तरफ से कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के अलावा एलिसा पैरी (Elyssa Perry) विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष (Richa Ghosh) और गेंदबाज श्रेयंका पाटिल (Shreyanka Patil) पर सभी की निगाहें रहेगी। वहीं गुजरात जायंट्स की तरफ से कप्तान एश्ले गार्डनर (Ashleigh Gardner) के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज बेथ मूनी (Beth Mooney) लॉरा वॉलवर्ट (Laura Wolvaardt) और गेंदबाज शभमन शाकिल (Shabnam Shakil) से सभी को उम्मीदें होगी।
आरसीबी बनाम गुजरात जायंट्स वडोडरा में आज के मैच की पिच रिपोर्ट (RCB vs GG WPL 2025 Pitch Report)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और गुजरात जायंट्स के बीच विमेंस प्रीमियर लीग 2025 के पहले मैच का आयोजन वडोडरा के कोटांबी स्टेडियम में किया जाएगा। इस मैदान पर अभी तक कोई भी प्रोफेशनल टी20 मैच का आयोजन नहीं किया गया है। इसने अब तक केवल तीन महिला वनडे मैचों की मेजबानी की है, जब पिछले साल दिसंबर में भारत की महिलाओं ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबला खेला था।अगर सीरीज के हिसाब से देखा जाए तो बल्लेबाजों को कोटांबी स्टेडियम में खेलने का भरपूर मौका मिलेगा। उस सीरीज के पहले मैच में भारत ने 314 रन बनाए थे, जबकि दूसरे मैच में उसने 358 रन बनाए थे। पिच गेंदबाजों के लिए भी संतुलित थी, क्योंकि तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों को ही भरपूर मदद मिली थी। तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर ने सीरीज में सबसे ज्यादा 10 विकेट लिए थे, उसके बाद स्पिनर दीप्ति शर्मा ने 9 विकेट लिए थे। इसलिए, पिच संतुलित होने की उम्मीद है, जहां बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों को भी अच्छी मदद मिलने की उम्मीद है।
दोनों टीमों के स्क्वॉड (RCB W vs GG W WPL 2025 Squads)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: स्मृति मंधाना (कप्तान), आशा शोभना जॉय, जोशिता वीजे, ऋचा घोष, डैनी व्याट, कनिका आहूजा, सब्बीनेनी मेघना, एकता बिष्ट, केट क्रॉस, श्रेयंका पाटिल, एलिसे पेरी, प्रेमा रावत, जॉर्जिया वेयरहैम, राघवी बिस्ट, सोफी डिवाइन, जाग्रवी पवार, रेणुका सिंह, सोफी मोलिनेक्स
गुजरात टाइटंस: एश्ले गार्डनर (कप्तान), हरलीन देओल। प्रकाशिका नाइक, बेथ मूनी, काशवी गौतम, प्रिया मिश्रा, भारती फुलमाली, लौरा वोल्वार्ड्ट, सयाली साचरे, डेनिएल गिब्सन, मन्नत कश्यप, शबनम शकील, दयालन हेमलता, मेघना सिंह, सिमरन शेख, डींड्रा डॉटिन, फोएबे लिचफील्ड, तनुजा कंवर
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

RR vs GT Pitch Report: राजस्थान और गुजरात के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

Who Won Yesterday IPL Match 27 April 2025, DC vs RCB: दिल्ली और बेंगलुरू के बीच कौन जीता कल का मैच, जानें मैच से जुड़ी हर जानकारी

DC vs RCB Highlights: क्रुणाल के हाथ और विराट के साथ से जीती रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, बन गए टेबल टॉपर

IPL Ank Talika 2025, Points Table: दिल्ली के खिलाफ बेंगलुरू की जीत के बाद अब ऐसा है IPL 2025 की प्वाइंट्स टेबल का हाल

हार के बाद लखनऊ को एक और झटका, कप्तान पंत पर लगा भारी जुर्माना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited