RCB vs GT Dream11 Prediction: बेंगलुरू बनाम गुजरात मुकाबला आज, मैच से पहले चुनिए बेस्ट ड्रीम 11 टीम

RCB vs GT Dream11 Prediction, Royal Challengers Bengaluru vs Gujarat Titans Playing XI: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आज का मुकाबला बेंगलुरू में मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और मेहमान टीम गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले इस मैच में दोनों टीमों को मिलाकर सबसे शानदार ड्रीम11 टीम कैसी होगी, यहां देखिए।

RCB vs GT Dream11 Team Prediction Today Match In IPL 2025

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू बनाम गुजरात टाइटंस ड्रीम11 टीम प्रेडिक्शन

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2025 में आज का मुकाबला
  • बेंगलुरू और गुजरात की टीमों का आमना-सामना
  • कैसी होगी आज के मैच की बेस्ट ड्रीम11 टीम

RCB vs GT Dream11 Prediction, Royal Challengers Bengaluru vs Gujarat Titans Playing XI: आईपीएल 2025 में एक और महामुकाबले की बारी है जिसका फैंस को इंतजार था। आज आमने-सामने होंगी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और गुजरात टाइटंस की टीमें। दिलचस्प बात ये है कि ये मुकाबला बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला जा रहा है जहां बल्लेबाजों को जबरदस्त फायदा मिलता है। इस सीजन में बेंगलुरू के मैदान पर ये पहला मैच होगा। आरसीबी टीम ने अब तक आईपीएल 2025 में अपने दोनों मैच जीते हैं और शानदार नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में टॉप पर मौजूद हैं। जबकि गुजरात टाइटंस ने दो में से एक मैच जीता और एक मैच हारने के बाद दो अंक लेकर वे पोइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर हैं।

आज की दोनों आईपीएल टीमों बेंगलुरू और गुजरात में कई शानदार क्रिकेटर मौजूद हैं जो किसी भी स्थिति से जूझने का दम रखते हैं। दोनों टीमों ने अपने पिछले मुकाबले में दिखाया है कि उन्होंने आईपीएल की मेगा नीलामी के बाद कितनी शानदार टीम तैयार की है, खासतौर पर बेंगलुरू की टीम ने बेहतरीन संयोजन बनाया है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें

गुजरात टाइटंस के खिलाफ आज के मैच में फैंस की सबसे ज्यादा नजरें मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टीम के खिलाड़ियों पर रहेंगी। इनमें सबसे ऊपर नाम आता है भारत के महान बल्लेबाज विराट कोहली का, उनके अलावा फिल सॉल्ट, लियाम लिविंगस्टोन, यश दयाल, भुवनेश्वर कुमार और जोश हेजलवुड जैसे खिलाड़ी सबकी निगाहों पर रहने वाले हैं।

गुजरात टाइटंस के इन खिलाड़ियों पर फैंस की निगाहें

वहीं, गुजरात टाइटंस टीम की बात करें तो कप्तान शुभमन गिल और जोस बटलर जैसे धाकड़ विश्व स्तरीय बल्लेबाजों के साथ-साथ टीम में साई किशोर, राशिद खान, साई सुदर्शन जैसे एक से एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। टीम में शरफेन रदरफोर्ड, कगिसो रबाडा और मोहम्मद सिराज जैसे तेज गेंदबाजों पर भी सबकी नजर रहेगी।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू बनाम गुजरात टाइंटस मैच की बेस्ट ड्रीम 11 टीम, पहला ऑप्शन (RCB vs GT Dream11 Prediction- Option 1)

पोजीशनखिलाड़ी का नाम
विकेटकीपरजोस बटलर
बैटरशुभमन गिल
साई सुदर्शन
विराट कोहली
ऑलराउंडरलियाम लिविंगस्टोन
राहुल तेवतिया
क्रुणाल पाडंया
गेंदबाजजोश हेजलवुड
मोहम्मद सिराज
राशिद खान
यश दयाल
कप्तानविराट कोहली
उप-कप्तानसाई सुदर्शन

गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू मैच की ड्रीम-11 टीम, दूसरा ऑप्शन (RCB vs GT Dream11 Team- 2nd Option)

पोजीशनखिलाड़ी का नाम
विकेटकीपरफिल सॉल्ट
बैटरशुभमन गिल
विराट कोहली
रजत पाटीदार
ऑलराउंडरलियाम लिविंगस्टोन
राहुल तेवतिया
टिम डेविड
गेंदबाजजोश हेजलवुड
कगिसो रबाडा
राशिद खान
आर साई किशोर
कप्तानफिल सॉल्ट
उप-कप्तानशुभमन गिल

RCB vs GT Pitch Report: आज बेंगलुरू-गुजरात आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट यहां क्लिक करके देखें

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और गुजरात टाइटंस की टीमें

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की IPL 2025 टीम:

  • रजत पाटीदार (कप्तान)
  • विराट कोहली
  • यश दयाल
  • जोश हेजलवुड
  • फिल सॉल्ट
  • जितेश शर्मा
  • लियाम लिविंगस्टोन
  • रसिख सलाम
  • सुयश शर्मा
  • मनोज भंडागे
  • जैकब बेथेल
  • देवदत्त पडिक्कल
  • स्वस्तिक चिकारा
  • लुंगी एनगिडी
  • अभिनंदन सिंह
  • मोहित राठी
  • कृणाल पंड्या
  • भुवनेश्वर कुमार
  • स्वप्निल सिंह
  • टिम डेविड
  • रोमारियो शेफर्ड
  • नुवान तुषारा

गुजरात टाइटंस की IPL 2025 टीम:

  • शुभमन गिल (कप्तान)
  • जोस बटलर
  • राहुल तेवतिया
  • राशिद खान
  • रविश्रीनिवासन साई किशोर
  • कैगिसो रबाडा
  • मोहम्मद सिराज
  • प्रसिद्ध कृष्णा
  • इशांत शर्मा
  • जयंत यादव
  • महिपाल लोमरोर
  • साई सुदर्शन
  • ग्लेन फिलिप्स
  • शाहरुख खान
  • वॉशिंगटन सुंदर
  • कुमार कुशाग्र
  • अरशद खान
  • गुरनूर बरार
  • निशांत सिंधु
  • करीम जनत
  • कुलवंत खेजरोलिया
  • अनुज रावत
  • गेराल्ड कोएट्जी
  • शेरफेन रदरफोर्ड
  • मानव सुथार

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited