इंडियन प्रीमियर लीगः बैंगलोर-जीटी आईपीएल 2024 मुकाबला

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज भी 'सुपर संडे' पर दो मुकाबले खेले जाएंगे। आज (रविवार) का पहला मैच दोपहर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। ये इन दोनों टीमों के बीच इस सीजन का पहला मैच होगा। मुकाबले का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। यहां जानेंगे कैसे हैं नरेंद्र मोदी स्टेडियम के आंकडे़ और अहमदाबाद में कितनी बार आमने-सामने आई हैं ये दोनों टीमें।

RCB vs GT Pitch Report, IPL 2024 Today Match

बैंगलोर-गुजरात मैच पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2024 में आज 'सुपर संडे' का पहला मुकाबला
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना गुजरात टाइटंस से होगा
  • अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा मैच

आईपीएल 2024 में आज दो मुकाबलों का दिन है। सुपर संडे का पहला मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला गुजरात टाइटंस के होम ग्राउंड अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा। इस मैच में दोनों ही टीमों को काफी मशक्कत करनी होगी क्योंकि अंक तालिका में दोनों ही टीमों की स्थिति ठीक नहीं है। आईपीएल के इस सीजन में दूसरे चरण के मुकाबलों का आगाज हो चुका है लेकिन इन दोनों टीमों के बीच ये मौजूदा सीजन का पहला मैच होगा।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले मैच से पहले आइए जान लेते हैं कि आईपीएल इतिहास में इन दोनों टीमों का आमने-सामने का रिकॉर्ड कैसा रहा है। अब तक ये दोनों टीमें आईपीएल में सिर्फ 3 बार आमने-सामने आई हैं। इन मुकाबलों में 2 बार गुजरात टाइटंस को जीत मिली है, जबकि आरसीबी एक मैच जीतने में ही सफल रही है। अब दोनों टीमें जब आज चौथी बार आईपीएल में टकराएंगी तो कई धुरंधर खिलाड़ियों पर नजरें रहेंगी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से सबसे प्रमुख नाम हमेशा से विराट कोहली (Virat Kohli) का रहा है जो फिलहाल इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, उनके अलावा कैमरन ग्रीन (Cameron Green), रजत पाटीदार (Rajat Patidar) और लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) जैसे धाकड़ खिलाड़ियों पर नजरें रहेंगी। वहीं अगर गुजरात टाइटंस की चर्चा करें तो उनके कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) के साथ-साथ साई सुदर्शन (Sai Sudarshan), राशिद खान (Rashid Khan) और डेविड मिलर (David Miller) पर फैंस की निगाहें टिकी रहेंगी।

बैंगलोर-गुजरात

आज 'सुपर संडे' में बैंगलोर और गुजरात की टीमों के बीच होने वाला दिन का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। दुनिया के इस सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर अब तक तीन सीजन में सिर्फ 31 आईपीएल मैच खेले गए हैं। ये एक हाई-स्कोरिंग पिच है जहां तमाम अन्य आईपीएल पिचों की तरह बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिलेगा। आईपीएल 2024 में अब तक यहां चार मुकाबले खेले गए हैं जिनमें पहले तीन मैचों में तो अच्छे रन बने लेकिन चौथे यानी पिछले मुकाबले में जब यहां दिल्ली और गुजरात की टक्कर हुई तो अलग नजारा देखने को मिला जब मेजबान गुजरात की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 89 रन पर सिमट गई और दिल्ली की टीम ने 8.5 ओवर में आसानी से मैच जीत लिया। इसलिए खिलाड़ियों को यहां की पिच के बदलते अंदाज को भांपना बहुत जरूरी होगा। गेंदबाजों में यहां तेज गेंदबाज अब तक ज्यादा कारगर साबित होते नजर आए हैं।

अहमदाबाद स्थित दुनिया के सबसे विशाल क्रिकेट ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मेजबान टीम गुजरात टाइटंस के बीच एक भी मैच खेला नहीं गया है। आज पहला मौका होगा जब ये दोनों टीमें इस भव्य स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। अगर इन दोनों टीमों की आखिरी टक्कर को याद करें तो वो मैच पिछले सीजन में बेंगलुरू में खेला गया था। उस मुकाबले में बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए थे। जवाब में गुजरात की टीम ने 19.1 ओवर में 4 विकेट खोते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited