RCB vs GT Pitch Report: बेंगलुरू और गुजरात के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

IPL 2025, RCB vs GT Pitch Report In Hindi Today Match: आज (2 April 2025) आईपीएल के 18वें सीजन का एक और शानदार मैच फैंस देख सकेंगे। इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने होंगी। मुकाबले का आयोजन बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने जा रहा है। बेंगलुरू ने अब तक खेले अपने दोनों मुकाबले जीते हैं, जबकि गुजरात ने एक मैच जीता और 1 मैच गंवाया भी है। यहां हम जानेंगे बेंगलुरू-गुजरात के बीच होने वाले आज के मैच की पिच रिपोर्ट और कैसे हैं बेंगलुरू के मैदान के आंकड़े।

RCB vs GT Pitch Report IPL 2025 Today Match

बेंगलुरू बनाम गुजरात मैच की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2025 में आज बड़ा मुकाबला
  • आमने-सामने बेंगलुरू और गुजरात की टीमें
  • मैच का आयोजन बेंगलुरू में होना है

RCB vs GT Pitch Report In Hindi Today Match IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और गुजरात टाइटंस के बीच (Royal Challengers Bengaluru vs Gujarat Titans) हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच बेंगलुरू (Bengaluru) में खेला जाएगा। अब तक इस सीजन में बेंगलुरू ने दो मैच खेले हैं, उन्होंने पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से मात देकर टूर्नामेंट की शुरुआत की थी, उसके बाद दूसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 50 रन से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। वहीं, गुजरात टाइटंस ने अपना पहला मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ 11 रन से गंवाया था, जबकि दूसरे मुकाबले में गुजरात ने मुंबई इंडियंस को 36 रन से हराते हुए टूर्नामेंट में अपना खाता खोला। आईपीएल 2025 के आज के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टीम की कमान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) के हाथों में होगी। जबकि गुजरात टाइटंस टीम की अगुवाई शुभमन गिल (Shubman Gill) करेंगे। आज का मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा और टॉस मैच से आधे घंटे पहले किया जाएगा।

आज आईपीएल 2025 में आरसीबी और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले मैच से पूर्व हम यहां जानेंगे कि इन दोनों टीमों का आईपीएल इतिहास में आमने-सामने का रिकॉर्ड कैसा रहा है। आंकड़ों के नजर से देखें तो अब तक दोनों टीमों के बीच आईपीएल इतिहास में 5 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें 3 मुकाबलों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने जीत हासिल की है। वहीं, गुजरात टाइटंस ने 2 मैचों में आरसीबी को शिकस्त देने में सफलता हासिल की है। आज आरसीबी और जीटी के बीच होने वाला मैच बेंगलुरू के मैदान पर होने वाला है। इस मैदान पर अब तक इन दोनों टीमों के बीच अब तक 2 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें दोनों ही टीमों ने 1-1 जीत अपने नाम की है। बेंगलुरू को उसके घर में हराना आसान नहीं है इसलिए गुजरात के लिए इस बार चुनौती आसान नहीं होने वाली क्योंकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू बेहद मजबूत नजर आ रही है और अपने घर में वे और भी ताकतवर हो जाते हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू बनाम गुजरात टाइटंस आज के मैच की पिच रिपोर्ट (RCB vs GT Pitch Report)

मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और मेहमान गुजरात टाइटंस के बीच आज आईपीएल 2025 का 14वां मुकाबला बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में होने वाला है। इस सीजन में बेंगलुरू का ये पहला मैच होगा। इस मैदान की पिच का इतिहास रहा है कि यहां बल्लेबाजों को जबरदस्त फायदा मिलता है, इसकी एक खास वजह भी है और वो है छोटी बाउंड्री। यही वो मैदान है जहां क्रिस गेल ने आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी पारी (नाबाद 175 रन) खेलकर फैंस का दिल जीत लिया था। बेंगलुरू की पिच पर आईपीएल इतिहास का सर्वाधिक टी20 स्कोर 287/3 है जो सनराइजर्स हैदराबाद ने मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ पिछले आईपीएल सीजन में बनाया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत यहां पर 2010 में डेक्कन चार्जर्स ने आरसीबी के खिलाफ 186 रनों का टारगेट हासिल करके दर्ज कराया था। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 167 रन है। यहां गेंदबाजों में ज्यादातर स्पिनर्स ने अहम विकेट निकाले हैं और मैच के शुरुआत में नई गेंद से तेज गेंदबाज भी कुछ विकेट निकालने में सफल हो सकते हैं। अब तक एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 95 आईपीएल मैच हो चुके हैं जिसमें 41 बार उस टीम ने जीत दर्ज की है जिसने पहले बल्लेबाजी की है। जबकि 50 मैचों में उस टीम को जीत मिली है जिसने बाद में बल्लेबाजी की है।

बेंगलुरू में खेले गए पिछले 5 आईपीएल मैचों के स्कोरकार्ड और नतीजे (Scorecards And Results Of Last 5 IPL Matches At Bengaluru)

मैच की तारीख दोनों टीमें मुकाबले का स्कोरकार्ड नतीजा
2 अप्रैल 2024बेंगलुरू-लखनऊलखनऊ- 181/5, बेंगलुरू- 153 ऑलआउटलखनऊ 28 रन से जीता
15 अप्रैल 2024बेंगलुरू-हैदराबादहैदराबाद- 287/3, बेंगलुरू- 262/7हैदराबाद 25 रन से जीता
4 मई 2024बेंगलुरू-गुजरातगुजरात- 147 ऑलआउट, बेंगलुरू- 152/6 (13.4 ओवर)बेंगलुरू 4 विकेट से जीता
12 मई 2024बेंगलुरू-दिल्लीबेंगलुरू- 187/9, दिल्ली- 140 ऑलआउटबेंगलुरू 47 रन से जीता
18 मई 2024बेंगलुरू-चेन्नईबेंगलुरू- 218/5, चेन्नई- 191/7बेंगलुरू 27 रन से जीता
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और गुजरात टाइटंस की आईपीएल 2025 टीमें (RCB and GT IPL 2025 Squads)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टीम: रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, यश दयाल, जोश हेजलवुड, फिल सॉल्ट, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, रसिख सलाम, सुयश शर्मा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वस्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी, कृणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड और नुवान तुषारा।

गुजरात टाइटंस टीम: जोस बटलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, कैगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, इशांत शर्मा, जयंत यादव, महिपाल लोमरोर, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, ग्लेन फिलिप्स, शाहरुख खान, वॉशिंगटन सुंदर, कुमार कुशाग्र, अरशद खान, गुरनूर बरार, निशांत सिंधु, करीम जनत, कुलवंत खेजरोलिया, अनुज रावत, गेराल्ड कोएट्जी, शेरफेन रदरफोर्ड और मानव सुथार।

बेंगलुरू में आज कैसा है मौसम का हाल (Bengaluru Weather Today)

आज का आईपीएल मैच बेंगलुरू में होने वाला है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले इस मैच से पहले आइए जान लेते हैं कि आज बेगंलुरू का मौसम कैसेा रहेगा। बेंगलुरू में आज बादलों की आवाजाही जारी रहेगी। बारिश की आशंका ना के बराबर है। उमस भी ज्यादा नहीं रहेगी। बेंगलुरू में आज अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने के आसार हैं।

आज बेंगलुरू-गुजरात मैच में इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें (Players To Watch Out For In RCB vs GT IPL 2025 Match Today)

आईपीएल 2025 में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला जाना है और इस मैच में दुनिया के कई विश्व स्तरीय क्रिकेटरों की टक्कर देखने को मिलेगी। बेंगलुरू की तरफ से विराट कोहली (Virat Kohli), फिल सॉल्ट (Phil Salt), यश दयाल (Yash Dayal), रजत पाटीदार (Rajat Patidar), स्वपनिल सिंह (Swapnil Singh), भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) और लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) पर नजरें रहेंगी। वहीं दूसरी तरफ, गुजरात टाइटंस के लिए उनके कप्तान गिल के अलावा साई सुदर्शन (Sai Sudharsan), राशिद खान (Rashid Khan), जोस बटलर (Jos Buttler), साई किशोर (Sai Kishore) और प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) से सबसे ज्यादा आस होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited