RCB vs KKR Flashback: हसरंगा और हर्षल पटेल के सामने कोलकाता ने कर दिया था सरेंडर

RCB vs KKR Flashback: आईपीएल के 36वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना कोलकाता नाईट राइडर्स के साथ होगा। आरसीबी लगातार दो मुकाबले जीत कर यहां पहुंची है तो कोलकाता को लगातार तीन मुकाबले में हार मिला है। यह मैच आरसीबी के घर पर खेला जाएगा जहां उसका पलड़ा भारी नजर आता है।

rcb vs kkr flashback

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाईट राइडर्स

RCB vs KKR Flashback: आईपीएल के 36वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना कोलकाता नाईट राइडर्स से होगा। यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। विराट कोहली की कप्तानी में लगातार दो जीत दर्ज कर चुकी आरसीबी का कोलकाता के सामने पलड़ा भारी है। आरसीबी के टॉप थ्री बल्लेबाज जबरदस्त फॉर्म में हैं और इस मैच में जोश हेजलवुड के आने से उसकी गेंदबाजी भी मजबूत हो जाएगा। मोहम्मद सिराज और वानिंदु हसरंगा पहले से ही अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।

वहीं दूसरी तरफ कोलकाता की टीम लगातार तीन मुकाबला हारकर मुश्किल में नजर आ रही है और उसे जीत दर्ज करने के लिए कुछ अलग करना होगा।

पिछले सीजन की बात करें तो दोनों टीम जब आपस में भिड़ी थी तो बाजी आरसीबी के हाथ लगी थी। आरसीबी के गेंदबाजों के सामने कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई थी और आरसीबी ने यह मुकाबला 3 विकेट से जीत लिया था।

कोलकाता 128 रन पर ढेर

कोलकाता की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 128 रन पर ढेर हो गई थी। आरसीबी की तरफ से वानिंदु हसरंगा ने 4 और हर्षल पटेल ने 2 विकेट झटके थे। कोलकाता की तरफ से सर्वाधिक 25 रन की पारी आंद्रे रसेल ने खेली थी। जवाब में आरसीबी ने यह लक्ष्य 4 गेंद शेष रहते 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। आरसीबी की तरफ से सर्वाधिक 28 रन रदरफोर्ड ने बनाए थे। कोलकाता की तरफ से टिम साउथी ने 3 और उमेश यादव ने 2 विकेट झटके थे।

एक बार फिर जब आरसीबी की टीम कोलकाता के साथ खेलने उतरेगी तो आरसीबी का पलड़ा भारी होगा। विराट कोहली का बल्ला पिछले मैच में भले ही न चला हो लेकिन बतौर कप्तान उन्होंने आरसीबी को लगातार दो जीत दिलाई है। कोलकाता के खिलाफ भी आरसीबी की टीम उसी प्रदर्शन को दोहराने उतरेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited