RCB vs KKR Flashback: हसरंगा और हर्षल पटेल के सामने कोलकाता ने कर दिया था सरेंडर

RCB vs KKR Flashback: आईपीएल के 36वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना कोलकाता नाईट राइडर्स के साथ होगा। आरसीबी लगातार दो मुकाबले जीत कर यहां पहुंची है तो कोलकाता को लगातार तीन मुकाबले में हार मिला है। यह मैच आरसीबी के घर पर खेला जाएगा जहां उसका पलड़ा भारी नजर आता है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाईट राइडर्स

RCB vs KKR Flashback: आईपीएल के 36वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना कोलकाता नाईट राइडर्स से होगा। यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। विराट कोहली की कप्तानी में लगातार दो जीत दर्ज कर चुकी आरसीबी का कोलकाता के सामने पलड़ा भारी है। आरसीबी के टॉप थ्री बल्लेबाज जबरदस्त फॉर्म में हैं और इस मैच में जोश हेजलवुड के आने से उसकी गेंदबाजी भी मजबूत हो जाएगा। मोहम्मद सिराज और वानिंदु हसरंगा पहले से ही अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।

संबंधित खबरें

वहीं दूसरी तरफ कोलकाता की टीम लगातार तीन मुकाबला हारकर मुश्किल में नजर आ रही है और उसे जीत दर्ज करने के लिए कुछ अलग करना होगा।

संबंधित खबरें

पिछले सीजन की बात करें तो दोनों टीम जब आपस में भिड़ी थी तो बाजी आरसीबी के हाथ लगी थी। आरसीबी के गेंदबाजों के सामने कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई थी और आरसीबी ने यह मुकाबला 3 विकेट से जीत लिया था।

संबंधित खबरें
End Of Feed