रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स में कौन किसपर भारी? देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड
RCB vs KKR head to head today match time: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2024 के अपने तीसरे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी। बेंगलुरु के फेमस एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम पर आरसीबी का पलड़ा भारी रहा है। हालांकि ओवरऑल हेड टू हेड रिकॉर्ड में केकेआर कई गुना आगे नजर आती है।
रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (फोटो- BCCI/IPL)
- आरसीबी और केकेआर के बीच कांटे की टक्कर
- एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु का पलड़ा भारी
- हेड टू हेड रिकॉर्ड में केकेआर का दबदबा
IPL 2024, RCB vs KKR Head To Head in Hindi: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 10वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम आमने-सामने रहने वाली है। मैच का आयोजन बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में किया जाने वाला है।
RCB vs KKR Head to Head Today match time
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2024 का 10वां मैच भारतीयसमयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होने वाला है। मैच में आरसीबी की कमान फाफ डु प्लेसिस संभालने वाले हैं। वहीं केकेआर की कप्तानी श्रेयस अय्यर के पास होगी।
RCB vs KKR Head to Head Record: कौन किसपर भारी?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में कुल 32 बार भिड़ चुके हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स ने अब तक आमने-सामने की लड़ाई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर बढ़त बनाए रखी है। इन 32 मैचों में से कोलकाता नाइट राइडर्स ने 18 मैच जीते हैं, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 14 मैचों में जीत हासिल करने में सफल रही है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से किया जाएगा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2024 मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा वेबसाइट और ऐप पर मुफ्त में उपलब्ध होगी।
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में आरसीबी बनाम केकेआर आईपीएल रिकॉर्ड (RCB vs KKR IPL record in M Chinnaswamy Stadium, Bengaluru)
Stats | RCB vs KKR in Bengaluru | KKR vs RCB in Bengaluru |
Matches | 11 | 11 |
Wins | 4 | 7 |
Defeats | 7 | 4 |
Highest Total | 205/3 in 2019 | 222/3 in 2008 |
Lowest Total | 82 All Out in 2008 | 154/8 in 2013 |
आरसीबी और केकेआर के बीच खेले गए कुल मैच | 32 |
कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा जीते गए मैच | 18 |
रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु द्वारा जीते गए मैच | 14 |
बेनतीजा मैच | 0 |
IPL 2024, RCB vs KKR Pitch Report, Weather: बैंगलोर-कोलकाता मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां पर जानिए
दोनों टीमों के स्क्वॉड (RCB vs KKR Squad)रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डू प्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, सिल्वर पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल्स जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, साइमन शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्जारी जोसेफ, यश फोल्डर, टॉम कर्ण, लोकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।
कोलकाता नाइट राइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतिश राणा, मनीष पेंज, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, शाकिब अल हसन, अनुकूल रॉय, वेंकटेश अय्यर, शेरफाने रादरफोर्ड, अंग्रक्ष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, केएस भरत, फिल साल्ट, रहमान इमाम गुरबाज, वैभव अरोरा, चेतन सकारिया, दुष्मंता चामीरा, वरुण शेखर, मिशेल स्टार्क, मुजीब उर रहमान, हर्षित राणा, सुयश शर्मा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited