रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स में कौन किसपर भारी? देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड

RCB vs KKR head to head today match time: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2024 के अपने तीसरे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी। बेंगलुरु के फेमस एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम पर आरसीबी का पलड़ा भारी रहा है। हालांकि ओवरऑल हेड टू हेड रिकॉर्ड में केकेआर कई गुना आगे नजर आती है।

रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (फोटो- BCCI/IPL)

मुख्य बातें
  • आरसीबी और केकेआर के बीच कांटे की टक्कर
  • एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु का पलड़ा भारी
  • हेड टू हेड रिकॉर्ड में केकेआर का दबदबा

IPL 2024, RCB vs KKR Head To Head in Hindi: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 10वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम आमने-सामने रहने वाली है। मैच का आयोजन बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में किया जाने वाला है।

RCB vs KKR Head to Head Today match time

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2024 का 10वां मैच भारतीयसमयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होने वाला है। मैच में आरसीबी की कमान फाफ डु प्लेसिस संभालने वाले हैं। वहीं केकेआर की कप्तानी श्रेयस अय्यर के पास होगी।

RCB vs KKR Head to Head Record: कौन किसपर भारी?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में कुल 32 बार भिड़ चुके हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स ने अब तक आमने-सामने की लड़ाई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर बढ़त बनाए रखी है। इन 32 मैचों में से कोलकाता नाइट राइडर्स ने 18 मैच जीते हैं, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 14 मैचों में जीत हासिल करने में सफल रही है।

End Of Feed