RCB vs KKR Pitch Report: बेंगलुरु और कोलकाता के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट
IPL 2024, RCB vs KKR Pitch Report Today Match: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण में आज (21 मार्च 2024) के दिन में बड़ा मुकाबला खेला जाना है। कोलकाता स्थित ईडन गार्डन्स स्टेडियम में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टक्कर कोलकाता नाइट राइडर्स से होने वाली है। यहां जानेंगे कि आज बेंगलुरु-कोलकाता महामुकाबले की पिच रिपोर्ट कैसी होगी, कैसे हैं इस मैदान के आंकड़े औऱ ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम में इन दोनों टीमों की भिड़ंत का इतिहास कैसा रहा है।
आरसीबी बनाम केकेआर
- आरसीबी और केकेआर के बीच टक्कर
- कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होगा मैच
- आरसीबी के लिए जीत जरूरी
IPL 2024, RCB vs KKR Pitch Report Today Match: दुनिया की सबसे प्रसिद्ध क्रिकेट प्रीमियर लीग आईपीएल के 17वें सीजन में शुक्रवार को दोपहर में एक महामुकाबला होने वाला है। इस मैच में इस टूर्नामेंट की दो प्रसिद्ध टीमें एक दूसरे से टकराने वाली है। मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) की टक्कर कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) से होने वाली है। इस बड़े मुकाबले का आयोजन कोलकाता स्थित ईडन गार्डन्स स्टेडियम (Elden Gardens Cricket Stadium) में किया जाने वाला है। ये इस सीजन में इन दो बड़ी टीमों की दूसरी टक्कर है। पहली बार जब ये भिड़ी थी तो केकेआर ने आसानी से जीत दर्ज कर ली थी।
आज इंडियन प्रीमियर लीग के इस मुकाबले में बेंगलुरु और कोलकाता की टीमों की भिड़ंत से पहले जान लेते हैं कि टूर्नामेंट के इतिहास में इनका रिकॉर्ड कैसा रहा है। अब तक आईपीएल के इतिहास में इन दोनों टीमों की 33 बार भिड़ंत हो चुकी है। इसमें से कोलकाता नाइट राइडर्स ने 19 मैच जीते हैं। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने केवल 14 मैच जीते हैं। आज जब बेंगलुरू-कोलकाता की टीमें आमने-सामने होंगी दोनों टीमों के कुछ बड़े सितारों पर फैंस की नजरें रहेगी। इसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) और अपना आखिरी सीजन खेल रहे दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के प्रदर्शन पर सभी की निगाहें टिकी होगी। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से शानदार ऑलराउंडर सुनील नरेन (Sunil Narine) आंद्रे रसेल (Andre Russell) और रिंकू सिंह (Rinku Singh) का जलवा देखने के लिए कोलकाता के फैंस उत्साहित होंगे।
बेंगलुरु- कोलकाता मैच की पिच रिपोर्ट (KKR vs RCB Pitch Report Today Match)
आईपीएल टी20 टूर्नामेंट के 17वें सीजन में आज का मुकाबला बेंगलुरु और कोलकाता के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होने जा रहा है। इस मैदान पर अब तक खूब रनों की बरसात होती नजर आई है।यहां पर खेले गए तीन मुकाबलों में औसतन स्कोर 190 से ज्यादा का है। कोलकाता की पिच पर इस साल तेज गेंदबाजों को भी अच्छी मदद मिल रही है। यहां पर खेले गए पहले मैच में हर्षित राणा ने अपनी तेज गेंदबाजी से सभी का दिल जीता। वहीं दूसरे मुकाबले में मिचेल स्टार्क भी गेंद से चमके। हालांकि दोनों ही मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच बल्लेबाजों को मिला। यहां पर खेले गए तीसरे मुकाबले में दोनों ही टीमों की तरफ से एक-एक प्लेयर ने शतक जड़ा और मैच में 420 से भी ज्यादा रन बन गए। ऐसे में एक बार फिर से यहां पर चौकों-छक्कों की झड़ी देखने को मिल सकती है। दिन का मैच होने के चलते स्पिनर्स को थोड़ी मदद मिल सकती है।
इस मैदान पर बेंगलुरु और कोलकाता के आंकड़े (RCB vs KKR at Eden Gardens)
कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की टक्कर आईपीएल के इतिहास में 11 बार हो चुकी है। इसमें से मेजबान केकेआर को 7 बार जीत मिली है वहीं आरसीबी केवल 4 बार जीत पाई है। ये दोनों टीमें आखिरी बार आईपीएल 2023 में इस मैदान पर भिड़ी थी। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 204 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। टीम की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने शानदार पारी खेली थी। ऑलराउंडर ने केवल 29 गेंदों पर 68 रन बना दिए थे। इसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम केवल 123 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी। केकेआर की तरफ से गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती और सुयश शर्मा स्टार रहे थे। वरुण ने 4 विकेट झटके थे और सुयश शर्मा ने 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
Video: कोल्डप्ले पर भी चढ़ा 'जस्सी भाई' का जादू, अचानक गाना रोककर की तारीफ
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
India Open Badminton 2025: इंडिया ओपन में खत्म हुआ भारतीय अभियान, सेमीफाइनल में हारे सात्विक-चिराग
1xBet ILT20 के लिए Desert Vipers को स्पोंसर करेगा: हमें भारत के बाहर क्रिकेट के विकास में योगदान देने की खुशी है
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited