IPL 2024, RCB vs KKR Playing 11: आरसीबी और केकेआर के बीच कांटे की टक्कर, ऐसी हो सकती है RCB vs KKR प्लेइंग 11
RCB vs KKR Playing 11 Today Match(कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन): आईपीएल 2024 में आज (29 march 2024) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच भिड़ंत होने वाली है। चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में RCB vs KKR संभावित प्लेइंग 11 कैसी होगी आइए जानते हैं।

आरसीबी बनाम केकेआर प्लेइंग 11 (फोटो- IPL/BCCI)
- आरसीबी और केकेआर के बीच भिड़ंत
- बेंगलुरु की टीम में हो सकता है बड़ा बदलाव
- पुरानी टीम के साथ उतर सकती है केकेआर
IPL 2024, RCB vs KKR Playing eleven Today Match(आरसीबी बनाम केकेआर प्लेइंग 11, आईपीएल 2024): इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 10वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम आमने-सामने रहने वाली है। मैच का आयोजन बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में किया जाने वाला है। मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग 11 कैसी रहेगी इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। दोनों टीमें मजबूत नजर आ रही है हालांकि रोमांचक मैच के लिए प्लेइंग 11 के कांबिनेशन में कुछ बदलाव देखा जा सकता है।
सोमवार को पंजाब किंग्स का सामना करने के बाद एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स के लिए यह लगातार दूसरा गेम है। मेजबान टीम ने उन्हें रोमांचक मुकाबले में चार विकेट से हरा दिया, जिसमें विराट कोहली ने अपना आक्रामक स्वभाव दिखाया था। इस बीच, ईडन गार्डन्स में अपने शुरुआती गेम में सनराइजर्स हैदराबाद को हराने के बाद केकेआर ने राहत की सांस ली होगी। 209 रनों का लक्ष्य रखते हुए, केकेआर ने खेल पर पूरी तरह से नियंत्रण बनाए रखा और अंत में हर्षित राणा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मैच जीता दिया।
आरसीबी की टीम में हो सकता है बदलाव
केकेआर के खिलाफ मैच के लिए आरसीबी अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकती है। टीम वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ की जगह लॉकी फर्ग्यूसन या रीस टॉपली को शामिल कर सकती है।जोसेफ, जिन्हें आईपीएल 2024 की नीलामी में आरसीबी ने 11.50 करोड़ रुपये में साइन किया था, वे शुरुआती दो मैचों में कुछ कमाल नहीं कर पाए हैं। उन्होंने पहले मैच में 38 और दूसरे मैच में 43 रन पिटाए थे। इसके अलावा टीम में कोई बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है।
केकेआर में बदलाव की गुंजाइश कम
कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था ऐसे में टीम वहीं प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर आ सकती है। केकेआर की तरफ से एक बार फिर से सुनील नरेन और फिल सॉल्ट की जोड़ी ओपनिंग कर सकती है। वहीं नंबर 3 पर वेंकटेश अय्यर, चार पर श्रेयस अय्यर, पांचवें नंबर पर नितीश राणा और छठे और सांतवें स्थान पर रसल और रिंकू सिंह आ सकते हैं। टीम चाहे तो बीच में रमनदीप को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में बल्लेबाजी के लिए भेज सकती है।
आरसीबी की संभावित प्लेइंग 11 (RCB Predicted playing 11)
फाफ डु प्लेसिस (c), विराट कोहली,रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मेक्सवेल, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), मयंक डागर, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।
केकेआर की संभावित प्लेइंग 11 (KKR Predicted playing 11)
फिल सॉल्ट, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

IPL 2025, CSK vs RCB Live Streaming: कब और कहां देखें चेन्नई बनाम बेंगलुरु का आईपीएल महामुकाबला

CSK vs RCB Aaj Ka Match Kaun Jitega: चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मुकाबले से पहले जानें आज का मैच कौन जीतेगा

Who Won Yesterday IPL Match (27 March 2025), SRH vs LSG: कल का मैच कौन जीता? Sunrisers Hyderabad vs Lucknow Super Gianst, सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स मैच में लखनऊ ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

IPL Ank Talika 2025, Points Table: लखनऊ सुपर जायंट्स की सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत के बाद जानिए कैसा है आईपीएल 2025 की प्वाइंट्स टेबल का ताजा हाल

Orange Cap IPL 2025: ऑरेंज कैप की रेस में निकोलस पूरन निकले सबसे आगे , रनों की दौड़ में ये हैं टॉप-5 बल्लेबाज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited