RCB vs LSG Pitch Report: बैंगलोर और लखनऊ के बीच आज के मैच की पिच रिपोर्ट

IPL 2024, RCB vs LSG Pitch Report Today Match: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2024) में आज का मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा जो आरसीबी का घरेलू मैदान भी है। यहां जानिए आज के इस आईपीएल मुकाबले की पिच का हाल, उससे जुड़े पुराने आंकड़े और रोचक जानकारी।

RCB vs LSG Pitch Report Today Match, IPL 2024

बैंगलोर बनाम लखनऊ पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • इंडियन प्रीमियर लीग में आज का मुकाबला
  • आईपीएल 2024 में आज आरसीबी और लखनऊ का मैच
  • आरसीबी के घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगी टक्कर

IPL 2024, RCB vs LSG Pitch Report Today Match: आज आईपीएल 2024 में एक रोमांचक टी20 मुकाबला फैंस को देखने को मिलेगा जहां रनों की बारिश जमकर हो सकती है। ये मुकाबला होगा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants)की टीमों के बीच। आज का मुकाबला बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा जहां विराट कोहली (Virat Kohli) सहित केएल राहुल (KL Rahul) जैसे कई दिग्गज आईपीएल सितारे अपना दम दिखाने के लिए तैयार होंगे।

RCB vs LSG Live Score

इस टी20 लीग में बैंगलोर और लखनऊ की टीमों का इतिहास ज्यादा पुराना नहीं रहा है। दो साल पुरानी टीम लखनऊ ने बैंगलोर के खिलाफ सिर्फ चार मैच खेले हैं जिसमें तीन मैच आरसीबी ने जीते, जबकि एलएसजी सिर्फ एक ही मुकाबला जीतने में सफल रही। मौजूदा अंक तालिका में आज के मैच की मेजबान टीम तीन मैचों में सिर्फ दो अंक लेकर नौवें नंबर पर हैं। वहीं लखनऊ के भी दो ही अंक हैं लेकिन बेहतर नेट रन रेट की वजह से वे छठे पायदान पर हैं। अब यहां जानिए कि आज जब बेंगलुरू और लखनऊ आमने-सामने होंगे तो उन्हें कैसी पिच पर खेलना होगा।

बैंगलोर-लखनऊ मैच पिच रिपोर्ट (RCB vs LSG Pitch Report Today Match)

फाफ डुप्लेसिस की कप्तानी में खेल रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम एक बार फिर अपने पहले खिताब की खोज में है और उसी कड़ी में आज वो एक और मुकाबला खेलने उतरेगी जब उसके सामने केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ की टीम होगी। ये मैच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रहा जहां की पिच बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद होगी इसमें कोई दो राय नहीं है। इतिहास भी इसका गवाह रहा है। यहां पहले बैटिंग करते हुए जितना बड़ा स्कोर बनाया जा सकता है, वैसे ही लक्ष्य को भी टीमें आसानी से हासिल करती देखी गई हैं। इस ग्राउंड पर गेंदबाजों में स्पिनर्स का जलवा दिखा है, ऐसे में दोनों टीमों के तेज गेंदबाजों को मशक्कत करनी पड़ सकती है।

इस मैदान पर बैंगलोर और लखनऊ के आंकड़े (RCB And LSG stats At Bengaluru)

बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जब आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आमने-सामने आएंगी तो सभी की नजरें इस मैदान के पुराने आंकड़ों पर भी रहेगी। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर अब तक आईपीएल इतिहास में बैंगलोर और लखनऊ का मुकाबला सिर्फ 1 बार हुआ है। उस मैच में लखनऊ ने मेजबान बैंगलोर की टीम को चौंकाते हुए जीत हासिल की थी। बेंगलुरू में पिछले सीजन खेले गए उस मैच में 2 विकेट खोकर 212 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था, लेकिन जवाब में उतरी लखनऊ की टीम ने निकोलस पूरन की 19 गेंदों में 62 रनों की पारी ने कमाल कर दिया और रोमांचक अंदाज में लखनऊ ने अंतिम गेंद पर 1 विकेट से जीत हासिल की थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited