RCB vs LSG, M Chinnaswamy Stadium Stats: बेंग्लुरु और लखनऊ का मुकाबला आज, मैच से पहले जान लें स्टेडियम का तगड़ा रिकॉर्ड

RCB Vs LSG, M Chinnaswamy Stadium Stats and Records Today IPL Match in Which Stadium: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। इस मुकाबले से पहले जानते हैं कि बेंग्लुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम का क्या और कैसा है रिकॉर्ड।

RCB vs LSG, RCB vs LSG, RCB vs LSG M Chinnaswamy Stadium, M Chinnaswamy Stadium records, M Chinnaswamy Stadium stats, M Chinnaswamy Stadium most runs, M Chinnaswamy Stadium ipl records, M Chinnaswamy Stadium t20 records, M Chinnaswamy Stadium ipl records, M Chinnaswamy Stadium ipl scorecard, M Chinnaswamy Stadium pitch report, M Chinnaswamy Stadium First Match, M Chinnaswamy Stadium Total Match, M Chinnaswamy Stadium March Won Batting First, M Chinnaswamy Stadium Won Batting Second, M Chinnaswamy Stadium Match Won Winning Toss, M Chinnaswamy Stadium Match With No Result, M Chinnaswamy Stadium Best Bowling, M Chinnaswamy Stadium Highest Individual Innings, M Chinnaswamy Stadium Lowest Team Innings, M Chinnaswamy Stadium Match Played, M Chinnaswamy Stadium T20 Match, M Chinnaswamy Stadium Also or previously Knows as, IPL, IPl 2024,

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम का ग्राउंड रिपोर्ट।

RCB Vs LSG, M Chinnaswamy Stadium Stats and Records: आरसीबी के होम ग्राउंड यानी बेंग्लुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक और रोमांचक मुकाबला आज (02 अप्रैल 2024) खेला जाएगा। इसकी मुकाबले की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। टूर्नामेंट के 15वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरु का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा।

मौजूदा सीजन की बात करें तो दोनों टीमों ने जीत का स्वाद चख लिया है, लेकिन पॉइट टेबल में दोनों ही टीमें टॉप-5 से बाहर है। केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स 2 अंक के साथ टेबल में छठे नंबर पर है, जबकि फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली टीम 2 अंक के साथ पॉइंट टेबल में नीचे से दूसरे नंबर यानी 9वें नंबर पर है। बेंग्लुरु और लखनऊ के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से पहले देखें एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम का ग्राउंड रिपोर्ट(RCB vs LSG IPL 2024 Records & Stats in M. Chinnaswamy)...

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम मेंलक्ष्य का पीछा करने वाली टीम का रिकॉर्ड तगड़ा

  • कुल मैच: 90
  • पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते मैच: 37
  • जवाब में बल्लेबाजी करते हुए जीते मैच: 49

टॉस किसके पक्ष में(Toss Records in M Chinnaswamy)

  • टॉस जीतकर मैच जीता: 49
  • टॉस हारकर जीता मैच: 37
  • नो रिजज्ट: 4

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर बने ये रिकॉर्ड(Record in M Chinnaswamy)

1. सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर(Chinnaswamy Stadium Average Score): एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरु की ओर से खेलते हुए क्रिस गेल के नाम सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। उन्होंने 23 अप्रैल 2013 को पुणे वॉरियर्स के खिलाफ नाबाद 175 रन की पारी खेली थी।

2. बेस्ट बॉलिंग रिकॉर्ड(Chinnaswamy Stadium bowling Record): एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर बेस्ट बॉलिंग का रिकॉर्ड भी आरसीबी की ओर से खेलते हुए एस. बद्रीनाथ के नाम है। उन्होंने 14 अप्रैल 2017 को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 9 रन देकर चार विकेट चटकाए थे।

3. टीम का हाईएस्ट स्कोर(Chinnaswamy Stadium Highest Score): आरसीबी के होम ग्राउंड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर मेजबान टीम आरसीबी के नाम हाईएस्ट स्कोर है। आरसीबी ने 23 अप्रैल 2013 को पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 5 विकेट के नुकसान पर 263 रन बनाए थे।

4. टीम का लोएस्ट स्कोर(Chinnaswamy Stadium Highest Score): बेंग्लुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर लोएस्ट स्कोर भी आरसीबी के नाम है। आरसीबी की टीम 18 अप्रैल 2008 को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 82 रन पर सिमट गई थी।

लक्ष्य का पीछा करते हुए हाईएस्ट स्कोर(Highest Chase Score in M Chinnaswamy)

  • एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड डेक्कन चार्जर्स के नाम है। टीम ने मेजबान टीम आरसीअी के खिलाफ 08 अप्रैल 2010 को 3 विकेट के नुकसान पर 186 रन का लक्ष्य हासिल किया था।

प्रति विकेट औसत रन

  • एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हर गेंदबाजों को औसतन 28 रन देने के बाद विकेट मिलता है।

प्रति ओवर औसत रन

  • आरसीबी के होम ग्राउंड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर हर ओवर में औसतन 9 रन बनते हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्क्वॉड

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशक, आकाश दीप। मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, सौरव चौहान, स्वप्निल सिंह।

लखनऊ सुपर जाइंट्स का स्क्वॉड

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़। यश ठाकुर, अमित मिश्रा, शमर जोसेफ, मयंक यादव, मोहसिन खान, के. गौतम, शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, एम. सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, अरशद खान, डेविड विली।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited